scriptकांग्रेस पार्टी में खुलेआम हो रही नारी का अपमान, CM विष्णु ने राधिका खेड़ा मामले पर बोला हमला | CG Lok Sabha chunav 2024: CM Vishnu gave statement on Radhika Kheda case, google discover news | Patrika News
रायगढ़

कांग्रेस पार्टी में खुलेआम हो रही नारी का अपमान, CM विष्णु ने राधिका खेड़ा मामले पर बोला हमला

CG Political news: कहा कि हम अपने संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी भी कहते हैं। मोदी की 10 साल की सरकार में कुल 4 करोड़ पीएम आवास बने

रायगढ़May 06, 2024 / 05:16 pm

चंदू निर्मलकर

cg news, cg hindi news, chhattisgarh news, chhattisgarh congress, BJP chhattisgarh, cm vishnudeo sai, Chhattisgarh chunav, CG Chunav 2024, Lok Sabha election news,
CG Political news: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ लोकसभा के अंतर्गत आने वाले बरमकेला में कहा कि हम अपने संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी भी कहते हैं। मोदी की 10 साल की सरकार में कुल 4 करोड़ पीएम आवास बने।
आगामी 5 वर्षों में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाने की घोषणा हमारे प्रधानमंत्री ने कर दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा। मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा। अब पाइप लाइन के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी।
मोदी की कार्ययोजनाओं में देश और गरीबों के विकास के लिए अभी बहुत कुछ है। भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी में भारी बिखराव है। कांग्रेसी आपसी कलह से जूझ रहे हैं। इसके कारण लगातार कांग्रेसियों का भाजपा में प्रवेश हो रहा है। आज नवीन जिंदल जैसे बड़े कांग्रेस नेता भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक 25 हजार से ज्यादा कांग्रेसियों ने भाजपा प्रवेश किया है। जिसमें महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक से लेकर जनपद अध्यक्ष तक शामिल हैं।

CG Lok Sabha Election 2024: घर को नहीं जोड़ पा रही कांग्रेस

सीएम साय ने कहा कि नारी न्याय की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी में उनकी ही महिला राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ अन्याय हो रहा है। कांग्रेस नेता द्वारा उनका अपमान किया गया। ऐसे कांग्रेसी छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को क्या न्याय दिला पाएंगे और बात कर रहे हैं नारी न्याय योजना की। भारत जोड़ो की बात करने वाली कांग्रेस आज अपने घर को नहीं जोड़ पा रही है। इसलिए जनता उनके भ्रम में नहीं आएगी, कांग्रेस को फिर से सबक सिखाएगी। सीएम साय ने बरमकेला में कहा कि आज अपने परिवार के बीच आया हूं। अपने पुराने कार्यक्षेत्र में आया हूं। आप सभी के आशीर्वाद से मुझे लगातार चार बार सांसद के रूप जनसेवा करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को सांसद बनाने का आग्रह किया।

Hindi News/ Raigarh / कांग्रेस पार्टी में खुलेआम हो रही नारी का अपमान, CM विष्णु ने राधिका खेड़ा मामले पर बोला हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो