scriptBig Breaking: ITBP जवान की अचानक हुई मौत, कैंप में मच गई खलबली, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पे थी पोस्टिंग | Big Breaking: ITBP jawan dies of malaria, sudden fever, stir in campus | Patrika News
राजनंदगांव

Big Breaking: ITBP जवान की अचानक हुई मौत, कैंप में मच गई खलबली, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पे थी पोस्टिंग

CG Naxal News: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र से लगे बॉर्डर पर तैनात जवान की मलेरिया बिमारी से मौत हो गई है। जवान देर रात अंबागढ़ चौकी पर पेहरा देने के कारण मलेरिया बिमारी के चपेट में आ गए। इससे कैंपस में हड़कंप मच गया है।

राजनंदगांवMar 30, 2024 / 09:05 am

Kanakdurga jha

itbp_jawan_death.jpg
Big Breaking News: मोहला-मानपुर में तैनात जवान की मलेरिया बिमारी से मौत हो गई है। जवान आईटीबीपी के कैंप की सुरक्षा में तैनात थे। जवान महाराष्ट्र निवासी थे। कल रात जवान की अचानक तबियत बिगड़ गई। तेज बुखार आने लगा, इसके बाद जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टर ने मलेरिया बिमारी से संक्रमित होना बताया।
यह भी पढ़ें

48 गांवों में लगेगा सरकारी नल, 15 हजार घरों में पहुंचेगा शुद्ध पानी… 9 साल बाद मिलेगा योजना का लाभ



महाराष्ट्र निवासी जवान नितिन सुरेश मोहला थाना परिसर की सुरक्षा में तैनात थे। मलेरिया बिमारी से संक्रमित होने के कारण जवान नितिन ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। अंबागढ़ चौकी के एसडीओपी ने जानकारी दी है की, जवान के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। कैंपस में जवान की मलेरिया से मौत होने से कैंपस में हड़कंप मच गया है।

Home / Rajnandgaon / Big Breaking: ITBP जवान की अचानक हुई मौत, कैंप में मच गई खलबली, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पे थी पोस्टिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो