scriptLok Sabha Election 2024: 2 अप्रैल को डाक मतदान करने का आखरी दिन, इस लोकसभा सीट से वोट करने फिर नहीं मिलेगा मौका | Lok Sabha Election 2024: 2 april last date for postal voting | Patrika News
महासमुंद

Lok Sabha Election 2024: 2 अप्रैल को डाक मतदान करने का आखरी दिन, इस लोकसभा सीट से वोट करने फिर नहीं मिलेगा मौका

Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे, क्योंकि फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल तक निर्धारित की गई है।

महासमुंदMar 29, 2024 / 06:51 pm

Kanakdurga jha

lok_sabha_election_2024_plans.jpg
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के आदेशानुसार नोडल अधिकारी डाक मतपत्र आशीष कर्मा द्वारा अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा देने के संबंध में जिला कार्यालय के स्वान कक्ष में बैठक ली गई।
नोडल अधिकारी डाक मतपत्र आशीष कर्मा ने बताया कि महासमुंद जिले के अंतर्गत कार्यरत अत्यावश्यक सेवा स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत मीडियाकर्मी, रेल परिवहन, दूरसंचार (बीएसएनएल), दूरदर्शन, आकाशवाणी, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित और भारतीय खाद्य निगम, डाक एवं टेलीग्राम विभाग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी तथा जो कि मतदान दिवस के दिन अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे और वोटिंग से वंचित हो सकते हैं, उनके द्वारा 12 डी में आवेदन भरकर जिला डाक मतपत्र शाखा में मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति व मतदान दिवस के दिन कार्य में होने के प्रमाण सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि संबंधित विभाग इसकी जानकारी तत्काल निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे, क्योंकि फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर मिषा कोसले सहित जनसंपर्क, स्वास्थ्य, डाकघर, विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो