
UP Loksabha Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को हरदोई और कन्नौज में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "राहुल बाबा कहते हैं कि हम सरकार में आएंगे, तो धारा 370 और तीन तलाक वापस लाएंगे। मैं आपको बता देता हूं कि गलती से भी यदि राहुल और अखिलेश सत्ता में आ गए तो ये दोनों शहजादे अयोध्या के राम मंदिर पर बाबरी ताला लगा देंगे।"
हरदोई में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "अभी- अभी पाकिस्तान ने राहुल गांधी की प्रशंसा की। एक पत्रकार ने मुझसे पूछा कि राहुल की प्रशंसा पाकिस्तान क्यों कर रहा है? तो मैंने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक होती है, राहुल विरोध करते हैं। नक्सली मरते हैं, राहुल विरोध करते हैं। अनुच्छेद 370 हटती है, राहुल विरोध करते हैं। राम मंदिर बनता है, राहुल विरोध करते हैं। राहुल पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं और पाकिस्तान राहुल का समर्थन करता है।"
अमित शाह ने कहा, "राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, चुनाव के बाद कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालनी पड़ेगी। राहुल अमेठी से वायनाड गए और वायनाड से रायबरेली आ गए। रायबरेली में भी राहुल गांधी हारने वाले हैं। तीन चरण में हमारे नेता नरेंद्र मोदी 190 सीटें पार कर चुके हैं और ये चौथा चरण 200 पार करके 400 की ओर जाने का चरण है। समाजवादी पार्टी- कांग्रेस, दोनों का सूपड़ा साफ हो गया है।
अमित शाह ने कहा, "हरदोई अपने प्रिय नेता अटल जी की भी कर्मभूमि रही है। जनसंघ के जमाने से 1962 में हरदोई ने यहां दीपक जलाकर जनसंघ को आगे बढ़ाया। 2021 में अखिलेश हरदोई में सरदार पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन करने आए थे और कह गए कि मोहम्मद अली जिन्ना महान व्यक्ति थे। अखिलेश यादव को इतिहास पढ़ना चाहिए क्योंकि वह जिन्ना ही थे जो भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार थे। अखिलेश केवल वोट बैंक की राजनीति के कारण ऐसे बयान दे रहे हैं।"
अमित शाह ने कहा, "जब यहां तापमान बढ़ता है तो राहुल बाबा थाईलैंड चले जाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 साल में छुट्टी नहीं ली है। इंडिया ब्लॉक के सदस्यों का कुल घोटाला मूल्य 12 लाख करोड़ रुपए है, जबकि कोई भी किसी छोटे से भ्रष्टाचार के लिए भी पीएम मोदी को दोषी नहीं ठहरा सकता है।
Published on:
08 May 2024 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
