scriptजीवनभर साथ निभाने 107 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ | 107 couple marriage | Patrika News
छिंदवाड़ा

जीवनभर साथ निभाने 107 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ

डेहरिया समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

छिंदवाड़ाJun 17, 2019 / 12:21 pm

Rajendra Sharma

mass marriage

mass marriage

छिंदवाड़ा. जिला डेहरिया मेहरा समाज सुधार समिति ने रविवार का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया। मोहरली, कुकड़ा जगत में हुए इस आयोजन में पूरे प्रदेश से सामाजिक परिवारों की उपस्थिति में 107 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। कार्यक्रम में आंचलकुंड वाले दादाजी ने भी उपस्थित होकर सभी नवयुगलों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह दस बजे से विवाह की रस्मों के साथ हुई। खजरी चौराहे से गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई जो आयोजन स्थल पर पहुंची। वहां पर विधि- विधान से गायत्री परिवार की पद्धति से विवाह की विधि संपन्न कराई गई। जिला अध्यक्ष रमेश डेहरिया ने बताया कि आरके डेहरिया के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम शुरू हुआ। विवाह आयोजन के दौरान उपस्थित हुए पदाधिकारियों और सामाजिक बंधुओं ने मंच से ऐसे आयोजनों को समाजिक कल्याण के लिए जरूरी बताया। वैवाहिक सम्मेलन में स्वजातीय बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार शिविर का भी आयोजन किया गया। जिले के सामाजिक पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, सामाजिक परिवारों के साथ प्रदेश भर से डेहरिया समाज के लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दी।
mass marriage
कार्यक्रम में ये रहे अतिथि

रामकुमार डेहरिया ( मुख्य न्यायाधीश सेवड़ा दतिया), अशोक डेहरिया (तहसीलदार), आशीष डेहरिया (आइआरएस आयकर विभाग), बीआर बिहारे, लक्ष्मीनारायण डेहरिया (सिवनी जिलाध्यक्ष), पार्वती डेहरिया (सिवनी महिला जिलाध्यक्ष), मनोहर डेहरिया (मेहरा महासंघ), टीपी डेहरिया (रिटायर्ड बैंक कर्मी) के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे । मंच संचालन राकेश डेहरिया (एडवोकेट), बलदास डेहरिया एवं विनोद डेहरिया ने किया ।
mass marriage
इनका रहा सहयोग

सम्मेलन को सफल बनाने एवं वैवाहिक जोड़ों का पंजीयन कराने में जिलाध्यक्ष रमेश डेहरिया ,दर्शनलाल डेहरिया ,बंटी डेहरिया ,कन्हैया डेहरिया, मनीष डेहरिया ,विनोद डेहरिया, कमलेश डेहरिया, रंजीता डेहरिया,रामकुमार डेहरिया, शांताराम मोरले, राजू पंडोले, सुषमा डेहरिया, सीता डेहरिया, गीता पंडोले,ज्योति पंडोले, सतीश डेहरिया, राकेश डेहरिया, पूर्णिमा पंडोले, प्रसन्न बछलिया, नितिन डेहरिया, राजेश डेहरिया, शशि बछले, शंकर सोनिया ,सुरेश बिसन्द्रे, सविता बिसन्द्रे, तारा मोरले, रूपेश डेहरिया, अनिल डेहरिया आदि का विशेष योगदान रहा ।107 वैवाहिक जोड़ों का विवाह गायत्री पद्धति से डेहरिया समाज के ही गायत्री परिवार के आचार्य रमेश डेहरिया एवं मानकचंद डेहरिया ने कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो