script१५० नेत्र रोगियों की जांच | 150 eye patients examined | Patrika News

१५० नेत्र रोगियों की जांच

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 08, 2017 06:04:38 pm

Submitted by:

sanjay daldale

मोहखेड़ के सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने मेन्टर्स आरती दुबे व छात्र गीता भादे अनिल वरकडे के नेतृत्व में निशुल्क आंखों की जांच की गई गई।

eye patients

लगभग 150 मरीज़ों कीआंखों का परीक्षण कर ऑपरेशन के चिन्हित किया है।

मोहखेड़/सांवरी/ पालाखेड़ . जनअभियान परिषद मोहखेड़ के सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने मेन्टर्स आरती दुबे व छात्र गीता भादे अनिल वरकडे के नेतृत्व में निशुल्क आंखों की जांच की गई गई। जिसमें मोतियाबिंद के मरीज़ों का चिन्हांकन कर उन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए शिविर लगाया। जिसमें लगभग 150 मरीज़ों कीआंखों का परीक्षण कर ऑपरेशन के चिन्हित किया है। इस शिविर में कांटाकेयर अस्पताल की टीम ने सहयोग की। सीएमसीएलडीपी मेंटर कैलाश सिंह धुर्वे, आरती माटे, गीता भादे, पंकज बघेले, योगेन्द्र, संतोष राकेसिया, ताहिर खान, प्रतीक ठाकरे, निलेश भादे समेत अन्य मौजूद रहे।
लिंगा. विधायक नानाभाऊ मोहोड़ के जन्म दिवस पर भाजपा मंडल मोहखेड़ द्वारा लिंगा में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आंखों के ऑपरेशन कराए गए। सात चिन्हित मरीजों का सफल ऑपरेशन हुआ।
चौरई. नगर के कम्युनिटी हॉल में गुरुवार को इंडियन डेन्टल एसोसिएशन द्वारा निशुल्क दन्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम संयोजक डॉ. शशांक शक्रवार, दन्त चिकित्सक डॉ योगेश पाल सिंग, डॉ नितिन श्रीवास्तव, डॉ. अजहर अंसारी, डॉ. दानिश खान ने शिविर में पहुंचे मरीजों की जांच पश्चात दवा का विरतण किया।

 

आयुर्वेदिक पद्धति से किया उपचार

सौंसर. नगर के डॉ. अम्बेडकर भवन में गुरुवार को आयुर्वेदिक रोग निदान शिविर लगाया गया। व्यापारी संगठन द्वारा आयोजित शिविर में नागपुर के आयुर्वेदिक पंचकर्म तज्ञ एवं डॉ. ममतानी दंपती ने मरीजों की जांच कर दवा दी। इस दौरान नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, बीएमओ डॉ. एनके शास्त्री उपस्थित रहे। शिविर में विभिन्न रोगों पर आयुर्वेदिक उपचार किया गया।
इस अवसर व्यापारी संगठन के अध्यक्ष दिलीप बागड़े, अनिल ठाकरे, अतुल जुननकर, जयंत गुरू, जगदीश त्रिवेदी समेत अन्य उपस्थित रहे।

 

अस्पताल को मिली एम्बुलेंस
पांढुर्ना. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नांदनवाड़ी के लिए राज्य सरकार से नई एम्बुलेंस प्राप्त हुई है।
इस एम्बुलेंस के माध्यम से नांदनवाड़ी के 30 गांव के लोगों को जरूरत के समय मदद मिलेगी। गुरुवार को बीएमओ डॉ. एचपी चौहान ने इस वाहन को हरी झण्डी देकर नांदनवाड़ी के लिए रवाना किया। इस मौके पर डॉ. अशोक भगत, डॉ सुनील शर्मा, डॉ निेश धाड़से, डॉ. छाया चौहान, डॉ.शर्मा, पूनम श्रीवास्तव एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित था। इस वाहन से मदद के लिए इमरजेंसी नं. 108 डायल करना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो