scriptNotice : 22 सचिव और रोजगार सहायकों को नोटिस | 22 Notice to Secretary and Employment Assistants | Patrika News
छिंदवाड़ा

Notice : 22 सचिव और रोजगार सहायकों को नोटिस

जनपद सीईओ ने ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों से ५ दिवस के अंदर कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब मांगा है।

छिंदवाड़ाSep 21, 2019 / 06:39 pm

Sanjay Kumar Dandale

Tehsildar got notice

तहसीलदार को मिला नोटिस

तामिया . तामिया जनपद पंचायत के पंचायत सचिव और रोजगार सहायक मनरेगा योजना को लेकर गंभीर नहीं है इन्हें प्रत्येक माह के लक्ष्य बजट लक्ष्य प्राप्ति नहीं करने को लेकर सीईओ सीएल अहिरवार ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है सीईओ ने अगस्त माह की मनरेगा के तहत लेबर बजट की समीक्षा की। जिसमें काम के लिए तय मानव दिवस के अनुरूप काम पूरे नहीं हुए। जनपद सीईओ ने ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों से ५ दिवस के अंदर कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब मांगा है।
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वेतन काटने की चेतावनी दी है इन सचिवों को मिला कारण बताओ नोटिस टीकाराम साहूए ब्रजभूषण पाल, कमलेश साहू, कैलाश राय, सुमरन मरकाम, प्रेमलाल राय, गयाप्रसाद पटेल, विपिन डबरे, शिवदयाल काकोडिया, धीरज अहके, रूपसिगं पटेल, जसवंत कुबरे, मनीष सल्लाम, रघ्घनशा सरयाम, संतोष भंनारे, जयसिंग उईके, बलीराम कुमरे, शेख वहीद, अनकलाल नवरेती, चमन राय इसके अलावा रोजगार सहायक सहपाल धुर्वे, सुनील डेहरिया, भूरेसिंह उईके, मनीष कुमार वाडिवा, ओमप्रकाश पटेल, गोपाल पटेल, गोविंद यादव , शिवप्रसाद अहके, राजाराम धुर्वे, नारायण प्रसाद उईके, प्रकाश पाल, बलराम कवरेती, देवलाल अहके, गंगाराम बेलवंशी, संतोष अहिरवार, अनीता भलावी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बीडीओ को मिला सीईओ का चार्ज
परासिया . जिला कलेक्टर ने संशोधित आदेश में जनपद पंचायत परासिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व विकासखंड अधिकारी प्रेमदास भालाधरे को सौंपा है। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व तामिया सीईओ को प्रभार दिया गया था। वर्तमान सीईओ परासिया रामेश्वर पटेल एक माह के अवकाश पर है।

Home / Chhindwara / Notice : 22 सचिव और रोजगार सहायकों को नोटिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो