scriptजिले में 39 मिले संक्रमित तो 22 हुए कोरोना मुक्त, जानें स्थिति | 39 found infected in district, 22 became corona free, know status | Patrika News
छिंदवाड़ा

जिले में 39 मिले संक्रमित तो 22 हुए कोरोना मुक्त, जानें स्थिति

– अब तक जिले में मिल चुके हैं 1156 पॉजिटिव

छिंदवाड़ाSep 25, 2020 / 12:15 pm

Dinesh Sahu

जिले में 39 मिले संक्रमित तो 22 हुए कोरोना मुक्त, जानें स्थिति

जिले में 39 मिले संक्रमित तो 22 हुए कोरोना मुक्त, जानें स्थिति

छिंदवाड़ा/ जिले में कोरोना कहर का प्रभाव लगातार बना हुआ है। इसके चलते गुरुवार को फिर 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। हालांकि राहत की बात यह है कि 22 संक्रमित कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज भी हुए है तथा अब तक 752 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि जिले में अब तक 1156 लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके है, जबकि बुधवार तक यह आंकड़ा 1117 तक का था। बताया जाता है कि नवीन संक्रमितों में छिंदवाड़ा से 27, तामिया से एक तथा जिला अस्पताल के 11 मरीज शामिल है।
वहीं जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 22 स्वस्थ हुए लोगों में 17 जिला जेल तथा शेष अन्य क्षेत्रों के निवासी बताए जाते है। इस दौरान उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मॉस्क, सेनेटाइजर का प्रयोग एवं आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई।

22 हजार 297 स्वाव सेम्पल मिले नेगेटिव –


जिले से अब तक कोविड-19 की जांच के लिए 25 हजार 49 स्वाव सेम्पल भेजे गए, जिनमें से 22 हजार 297 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 601 की जांच लंबित तो 712 सेम्पल रिजेक्ट हुए हैं। डॉ. चौरसिया ने बताया कि जिले में अन्यत्र क्षेत्रों से अब तक 56 हजार 117 लोग पहुंचे हैं, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया हैं।

Home / Chhindwara / जिले में 39 मिले संक्रमित तो 22 हुए कोरोना मुक्त, जानें स्थिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो