scriptमौसम अपडेट : सप्ताहभर बाद निकली धूप, तापमान बढ़ा | 528.9 mm average rainfall so far in the district | Patrika News
छिंदवाड़ा

मौसम अपडेट : सप्ताहभर बाद निकली धूप, तापमान बढ़ा

अब तक जिले में 528.9 मिमी औसत बारिश

छिंदवाड़ाAug 11, 2019 / 12:13 pm

Rajendra Sharma

छिंदवाड़ा. शहर में सप्ताहभर बाद शनिवार को ऐसा हुआ कि दिनभर मौसम सूखा रहा। दिन में रह-रहकर सूरज बादलों के बीच में आकर धूप भी फैलाता रहा। पिछले दिनों ठंडे मौसम के बाद भी शनिवार को जैसे ही आसमान कुछ साफ दिखा और धूप खिली तो तापमान पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। शनिवार को अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई। न्यूनतम पारा 22.5 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार-शनिवार के दरमियान जिले में मौसम सामान्य रहा। सौंसर, बिछुआ, परासिया, जामई क्षेत्र में तेज बूंदाबादी हुई है।
अभी तक 528.9 मिमी बारिश

इस सप्ताह की बारिश में वर्षा का आंकड़ा पिछले साल की बारिश के करीब ला दिया है। शनिवार सुबह तक इस मौसम में औसत बारिश 528.9 मिमी हो चुकी है। पिछले वर्ष 540.2 मिमी पानी बरसा था। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 452.2, मोहखेड़ में 557.8, तामिया में 656.3, अमरवाड़ा में 525.2, चौरई में 369.4, हर्रई में 583.9, सौंसर में 421.6, पांढुर्ना में 513.8, बिछुआ में 435, परासिया में 605.6, जुन्नारदेव में 722.4, चांद में 355 और उमरेठ में 679.2 मिमी औसत वर्षा हुई है।

Home / Chhindwara / मौसम अपडेट : सप्ताहभर बाद निकली धूप, तापमान बढ़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो