scriptएसीसी क्लब ने जीवीआइटी को सात विकेट से हराया | ACC Club defeated GVIT by seven wickets | Patrika News
छिंदवाड़ा

एसीसी क्लब ने जीवीआइटी को सात विकेट से हराया

डीसीए चैम्पियनशिप- दूसरे मैच में सीसीए क्लब ने दर्ज की जीत

छिंदवाड़ाFeb 24, 2019 / 11:49 am

chandrashekhar sakarwar

patrika

एसीसी क्लब ने जीवीआइटी को सात विकेट से हराया


छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर आयोजित डीसीए चैम्पियनशिप में शनिवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच जीवीआईटी क्लब जूनियर व एसीसी क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीवीआइटी क्लब जूनियर ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। जिसमें सरवीन ने सर्वाधिक 40 रन व अखिलेश ने 31 रन का योगदान दिया। एसीसी के गेंदबाज उज्जवल सूर्यवंशी ने तीन, अंकित साहू व काशिफ कुरैशी ने २-२ विकेट लिए। लक्ष्य को एसीसी क्लब ने 14.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। एसीसी की तरफ से शांतनु राजपूत ने सर्वाधिक नाबाद 47 रन, ओम बहादुर आले ने 36 रन का योगदान दिया। एसीसी क्लब ने मैच सात विकेट से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। मैच में अम्पायर रवि दीक्षित व शशिकांत श्रीवास्तव रहे। स्कोरर डीके राय चौधरी व कॉमेंटे्रटर अभिषेक सिंह परिहार रहे। दिन का दूसरा मैच सीसीए क्लब छिंदवाड़ा व वायरस क्लब मोहखेड़ के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वायरस क्लब ने 15 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए। जिसमें ललित ने सर्वाधिक 41 रन का योगदान दिया।
सीसीए के गेंदबाज शैलेंद्र बिंदवारी व सपन सिंग ने ३-३ विकेट लिए। सीसीए क्लब ने लक्ष्य 11.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। सीसीए की तरफ से राहुल हेड़ाउ ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। वायरस क्लब के गेंदबाज दुर्गेश ने दो विकेट लिए। सीसीए ने मैच आठ विकेट से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। मैच में अम्पायर अमोल बेंडे व विशाल बेन रहे। स्कोरर दर्शित बोरगांवकर व कामेंट्रेटर श्रांत चंदेल रहे।

Home / Chhindwara / एसीसी क्लब ने जीवीआइटी को सात विकेट से हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो