scriptएटीएम सेवा न मिलने से खाताधारक हो रहे परेशान | Account holders getting annoyed due to non-availability of ATM service | Patrika News
छिंदवाड़ा

एटीएम सेवा न मिलने से खाताधारक हो रहे परेशान

एटीएम पिछले दो सप्ताह से ज्यादा समय से बंद है

छिंदवाड़ाJul 19, 2019 / 05:21 pm

chandrashekhar sakarwar

Atm forgery इधर आई जी अपराध रोकने की नसीहत दे रहे थे, उधर  ठग बारां में धावा बोल रहे थे। एक ही दिन में तीन वारदात,कार्ड बदलकर निकाले 56  हजार

atm thagi


पांढुर्ना/तिगांव. इलाहाबाद बैंक की तिगांव शाखा का एटीएम पिछले दो सप्ताह से ज्यादा समय से बंद है। जिसकी वजह से तिगांव के साथ ही आसपास के गांव के खाताधारक परेशान हो रहे हैं। तिगांव सहित आसपास के गांव वालों के लिए बैंक का यही एकमात्र एटीएम रुपए निकासी का महत्वपूर्ण माध्यम है। इसके बंद होने से खाताधारकों को रुपए निकालने शहर के दूसरे बैंकों के एटीएम का उपयोग करना पड़ रहा है।
गांव वालों ने बताया कि शाखा में रुपए निकालने के लिए लंबी- लंबी लाइनें लग रही है। इन लाइनों में बुजुर्ग और गरीब मजदूर खड़े रहकर रुपए निकालने के लिए परेशान हो रहे है। इधर एटीएम क्यों शुरू नहीं है, इस सवाल के उत्तर में इलाहाबाद बैंक के प्रबंधक सर्वजीतसिंह ने बताया कि एटीएम के सर्विस प्रोवाइडर का अनुबंध खत्म हो गया है। बैंक नई कंपनी से अनुबंध करेगी और इसके बाद एटीएम की सुविधा शुरू हो पाएगी। इस जवाब के बाद इलाहाबाद बैंक की लापरवाही उजागर हो रही है। जो कि अपने ही खाताधारक की परेशानियों को नहीं समझ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारकों ने अपनी परेशानी बताते हुए शीघ्र ही बैक से एटीएम की सेवा शुरू करने की मांग की है।

Home / Chhindwara / एटीएम सेवा न मिलने से खाताधारक हो रहे परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो