scriptहिदायत के बाद भी परीक्षा में गायब रहे शिक्षक, जानें पूरा मामला | After the instruction, the teacher remained missing in the examination | Patrika News
छिंदवाड़ा

हिदायत के बाद भी परीक्षा में गायब रहे शिक्षक, जानें पूरा मामला

शिक्षा अमले पर अधिकारियों का नहीं नियंत्रण

छिंदवाड़ाJun 16, 2019 / 01:07 pm

Dinesh Sahu

After the instruction, the teacher remained missing in the examination

हिदायत के बाद भी परीक्षा में गायब रहे शिक्षक, जानें पूरा मामला

छिंदवाड़ा। लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश के बावजूद दक्षता संवर्धन की दूसरी बार शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में आयोजित की गई परीक्षा में कई शिक्षक अनुपस्थित रहे। इसकी वजह शिक्षा अमले पर अधिकारियों का नियंत्रण नहीं होना तथा मॉनिटरिंग नहीं करना बताया जाता है।
शिक्षा अमले पर अधिकारियों का नहीं नियंत्रण

उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देश पर तीस प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों के लिए 12 जून को दक्षता संवर्धन परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों में पदस्थ करीब 54 शिक्षकों ने परीक्षा नहीं दी थी।
इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े ने अनुपस्थित रहे शिक्षकों की तीन वेतनवृद्धि रोकने की चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया तथा दूसरी बार परीक्षा में शामिल होने की हिदायत दी थी। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य आइएम भीमनवार ने बताया कि दूसरी बार आयेजित परीक्षा में दो शिक्षक अनुपस्थित दर्ज किए गए है।

Home / Chhindwara / हिदायत के बाद भी परीक्षा में गायब रहे शिक्षक, जानें पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो