scriptशराब घोल रही दाम्पत्य जीवन में जहर | Alcohol is poisoning married life. | Patrika News
छिंदवाड़ा

शराब घोल रही दाम्पत्य जीवन में जहर

एक प्रकरण में पत्नी ने बताया कि वादे के बाद भी पति ने शराब पीना नहीं छोड़ा। पत्नी ने कहा मैं छिन्दवाड़ा में जॉब करती थी। पति ने वहां पर भी हंगामा किया। पति ने कहा पत्नी छिन्दवाड़ा में जॉब नहीं करेगी। पत्नी ने कहा कि वह तभी पति एवं सास के साथ रहेगी जब शराब पीकर मारपीट नहीं करें।

छिंदवाड़ाFeb 12, 2024 / 09:15 pm

Rahul sharma

parasiya.jpg

hearing of family disputes

छिंदवाड़ा/परासिया. परिवार परामर्श केंइ्र में पारिवारिक विवादों की सुनवाई की गई। कुल दस प्रकरणों में एक बंद किया गया। दो प्रकरण में समझौता कराया गया। शेष प्रकरणों को अगली तिथि दी गई। एक प्रकरण में पत्नी ने आरोप लगाया कि पति ने एक अन्य युवती को रख लिया है। पत्नी का कहना था यदि पति युवती को छोड़ दें और शराब नहीं पिए तो साथ रहने को तैयार हूं। समझाइश के बाद दोनों में समझौता कराया गया। एक अन्य प्रकरण में पत्नी ने बताया कि वादे के बाद भी पति ने शराब पीना नहीं छोड़ा। पत्नी ने कहा मैं छिन्दवाड़ा में जॉब करती थी। पति ने वहां पर भी हंगामा किया। मारपीट करके मंगल सूत्र छुड़ा लिया। पति ने आरोपों से इनकार किया। पत्नी का कहना है कि सास और पति दोनों प्रताडि़त करते हैं। पति ने कहा पत्नी छिन्दवाड़ा में जॉब नहीं करेगी। पत्नी ने कहा कि वह तभी पति एवं सास के साथ रहेगी जब पति और सास शराब पीकर मारपीट नहीं करें। दोनों को समझाया गया समन्वय बनाने के लिए अगली पेशी दी गई। एक मामले में पत्नी ने कहा कि पति यदि अलग रखेगा तो साथ रहने के लिए तैयार हूं। पत्नी ने बताया कि ननदोई हमारे पारिवारिक जीवन में व्यवधान पैदा करते हैं। दोनों पक्षों को समझाया गया। समन्वय बनाने के लिए अगली पेशी दी गई। एक अन्य प्रकरण में दूसरी पेशी में दोनों पक्ष उपस्थित हुए। दोनों को समझाया गया इसके बाद दंपती में सहमति बनी। सलाहकार केपी पांडे, जेठूलाल सोनी, सुशीला झाड़े एवं डेस्क प्रभारी वंदना बघेल ने प्रकरणों में सुनवाई की।

Hindi News/ Chhindwara / शराब घोल रही दाम्पत्य जीवन में जहर

ट्रेंडिंग वीडियो