scriptAlert: अगले तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी | Alert: Heavy rain may occur for the next three days | Patrika News

Alert: अगले तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 20, 2019 11:51:27 pm

Submitted by:

prabha shankar

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Weather Alert

मौसम की भविष्यवाणी

छिंदवाड़ा/ पिछले चार दिनों से जिले में बारिश का जोर कुछ कमजोर पड़ा है। कुछ मिनटों के लिए तेज बूंदाबांदी रह-रहकर हो रही है, लेकिन अगले तीन-चार दिन आसमान में उमड़ रहे घने बादल तेज बरस सकते हैं। मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है। शुक्रवार को विभाग ने अगले पांच दिन का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें जिले में ज्यादातर स्थानों पर घने बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ तेज बारिश होना बताया जा रहा है। बारिश का मौसम सितम्बर तक रहता है। इस हिसाब से बारिश के चक्र का आखिरी समय चल रहा है, लेकिन जिस तरह से दबाव का क्षेत्र बना हुआ है उससे लग रहा है कि बारिश नवरात्र तक क्षेत्र में हो सकती है।
छिंदवाड़ा स्थित आंचलिक मौसम सूचना केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि वातवरण में उमस छा रही है जिसके कारण दिन में गर्मी भी महसूस हो रही है। यही उमस भरा वातावरण बारिश की सम्भावनाएं और बना रहा है।
जिले में अब तक 1141.8 मिमी औसत बारिश
पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में सिर्फ 7.4 मिमी बारिश हुई। पांढुर्ना क्षेत्र में कई स्थानों पर तेज बूंदाबांदी हुई। अभी तक जिले की तहसील तामिया में सर्वाधिक 1786.3 औसत मि.मी. और सबसे कम तहसील चांद में 800.8 मि.मी. वर्षा अभी तक दर्ज की गई। इसी प्रकार जुन्नारदेव में 1364.4, अमरवाड़ा में 1316.8, हर्रई में 1306.9, उमरेठ में 1236.6, परासिया में 1066.2, सौंसर में 1114.7, मोहखेड़ में 1028.2, चौरई में 1019.5, छिंदवाडा में 982.3, बिछुआ में 915.2 और पांढुर्ना में 908 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो