scriptघोड़ों पर सवार होकर निकले आल्हा-ऊदल और चंद्रा | Alha-Udal and Chandra came out riding on horses | Patrika News
छिंदवाड़ा

घोड़ों पर सवार होकर निकले आल्हा-ऊदल और चंद्रा

भुजलिया पर्व पर मातेश्वरी मंदिर जगतदेव से आल्हा उदल का जुलूस निकाला गया।

छिंदवाड़ाAug 17, 2019 / 04:57 pm

SACHIN NARNAWRE

1

घोड़ों पर सवार होकर निकले आल्हा-ऊदल और चंद्रा

अमरवाड़ा. भुजलिया पर्व पर मातेश्वरी मंदिर जगतदेव से आल्हा उदल का जुलूस निकाला गया। आयोजकों के द्वारा आतिशबाजी कर बैंड बाजों के साथ जुलूस चौरई रोड, बस स्टैंड से मुख्य मार्ग शहीद चौक से गंज बाजार होते हुए भुजलिया शैला नृत्य के साथ निकाला गया। भुजरिया विसर्जन के बाद शाम के समय मिलन महोत्सव मनाया गया।
सारंगबिहारी. तुर्कीखापा, बिसापुर झिरिया, गोहजर, पिंडरई अ डवार, सिरकोइ, बामला निशान के अंतर्गत शुक्रवार को भुजरिया का पर्व मनाया गया इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा नदी के पास में भुजलिया का विसर्जन किया गया।
मोहखेड़. भुजालिया के अवसर पर महिलाओं ने एक दूसरे को भुजलिया की बधाई दी हनुमान मंदिर धरमपुर में पूजा पाठ कर भुजालिया का विसर्जन किया गया।
भामड़ा . ग्राम पंचायत भैसादंड मे भुजलिया उत्सव समिति ने धूमधाम से पर्व मनाया । इसके अलावा ग्राम भमाडा में भुजलिया उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें गांव की सभी महिलाएं गांव के पटेल के घर जाकर शैला नृत्य करते हुए भुजलिया उत्सव मनाया।

Home / Chhindwara / घोड़ों पर सवार होकर निकले आल्हा-ऊदल और चंद्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो