scriptउभरते कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति | Anand utsav chhindwara | Patrika News
छिंदवाड़ा

उभरते कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

आनन्दोत्सव के तहत टाउनहॉल और एमएलबी स्कूल में स्वच्छता कार्यक्रम

छिंदवाड़ाJan 16, 2019 / 11:24 pm

Rajendra Sharma

anand utsav chhindwara

anand utsav chhindwara

छिंदवाड़ा. नगर पालिक निगम के आनन्दोत्सव के तहत बुधवार को एनयूएलएम अंतर्गत कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और उनके बच्चों ने स्थानीय टाउनहॉल में स्वच्छता थीम पर नाटक सहित गीत-संगीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। छोटे-छोटे बच्चों ने अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान रंगोली, जलेबी दौड़ सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं। कार्यक्रम में लोक एवं फिल्मी नृत्य सहित देशभक्ति गीत और भजनों की प्रस्तुति दी गई।
स्वच्छता का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता

इस दौरान निगम के सहायक आयुक्त आरएस बाथम, शशिकपूर गढ़पाले, सीएलसी अध्यक्ष अरविंद कुशवाह, एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर उमेश प्यासी, एनजीओ अध्यक्ष राजेश लिल्हारे, महिला लोक कल्याण समाज परिषद की संयोजक नीलम जंघेला तथा संजय पाठक उपस्थित थे। इसके अलावा स्थानीय एमएलबी स्कूल में ‘स्वच्छता का महत्व’ विषय पर छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्राओं को शहरी स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन पर शिक्षक के माहोरे ने जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो