scriptआखिरी दिन इन उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र, देखें पूरी लिस्ट | Assembly elections 2018 update news | Patrika News
छिंदवाड़ा

आखिरी दिन इन उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र, देखें पूरी लिस्ट

विधानसभा चुनाव 2018

छिंदवाड़ाNov 10, 2018 / 12:05 pm

Rajendra Sharma

madhyapradesh-election

madhyapradesh-election

छिंदवाड़ा. विधानसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से अलग-अलग उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए। देर रात निर्वाचन कार्यालय में छह विधानसभा क्षेत्र के ९४ नाम निर्देशन पत्र की जानकारी उपलब्ध हो सकी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि जुन्नारदेव से अभ्यर्थी आशीष ठाकुर द्वारा भारतीय जनता पार्टी, कलंग सिंह उइके व माया उइके द्वारा आम आदमी पार्टी, मोहन उइके, सगनलाल, दिनेश इवनाती, रामभरोस सोलंकी, बरखा उइके, कल्पना सल्लाम, माठू सिरसाम व सेवा प्रसाद मरकाम द्वारा निर्दलीय, बिंदरसा सल्लाम द्वारा समाजवादी पार्टी और लक्ष्मीप्रसाद भारती द्वारा रिपब्लिकन से एक-एक एवं अभ्यर्थी अरुण परते द्वारा निर्दलीय से 2, अमरवाड़ा से अभ्यर्थी कमलेश प्रताप शाह द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस व प्रेमनारायण ठाकुर द्वारा भारतीय जनता पार्टी से 2-2, सुमरन उइके द्वारा बहुजन समाज पार्टी, कल्लूलाल उइके, गलीराम वाडिवा व विनिता अमोडिया द्वारा निर्दलीय, सुगमलता उइके व मनमोहनशाह बट्टी द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तथा कलीराम वाडिवा द्वारा भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी से एक-एक तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 124-चौरई से रविशंकर, रतन धुर्वे, हरिओम वर्मा, मदनलाल वाडिवा, ददुआ उइके, नान्हो वर्मा, विपिन वर्मा, राजेन्द्र सिंह और लक्ष्मीनारायण द्वारा निर्दलीय, जयपाल उइके और शिवदयाल वर्मा द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं अभ्यर्थी राजेन्द्र कुमार जैन द्वारा भारतीय जनता पार्टी से एक-एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। परासिया से अभ्यर्थी सुखनंदन जावरे, ताराचंद बावरिया व संतोष डेहरिया द्वारा भारतीय जनता पार्टी, अभ्यर्थी सतीश नागवंशी द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राजेश नागवंशी द्वारा निर्दलीय, चंदनसिंह अहरवार द्वारा जनता दल यूनाइटेड, सुशीला झाड़े द्वारा अहिंसा समाज पार्टी एवं विजय कुमार भगत द्वारा शिवसेना से एक-एक तथा पांढुर्ना से अभ्यर्थी अनिल कुमरे व सारीका कवडेती द्वारा भारतीय जनता पार्टी, रामराव कवडेती, जितेन्द्र उइके, रामराव उइके व सुभाष कुमरे द्वारा निर्दलीय, अरविंद मसराम द्वारा आम आदमी पार्टी, निलेश उइके द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस, प्रवीण धुर्वे द्वारा शिवसेना व वासुदेव धुर्वे द्वारा आम आदमी पार्टी से एक-एक एवं टीकाराम कोराची द्वारा भारतीय जनता पार्टी से 2 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए ।
छिंदवाड़ा से रामकृष्णन नाग, कपिल सोनी, अर्चना भावरकर, संतोष सूर्यवंशी, दीपमाला नाथ, सुभाष शुक्ला, शमशेर अली, जफर अली और सुनील कराडे द्वारा निर्दलीय, अभ्यर्थी अनिमेष पांडे व वर्षा पांडे द्वारा आम आदमी पार्टी, इंदु राय, दीपक सक्सेना व संतोष सूर्यवंशी द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस, पुष्पादेवी मर्सराम द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, चंद्रभान सिंह चौधरी और अजय नेमा द्वारा भारतीय जनता पार्टी, अभ्यर्थी आशीष पांडे द्वारा शिवसेना, अभ्यर्थी राजेश तांत्रिक द्वारा अहिंसा समाज पार्टी और दिनेश कुमार राजपूत द्वारा सपाक्स पार्टी से एक-एक तथा केवलराम परतेती व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से 2 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।
सौंसर से अभ्यर्थी विजय चौरे व अजय चौरे द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस, गोपाल कोठे द्वारा आम आदमी पार्टी, राजेन्द्र घोरसे, संदीप डोंगरे, संदीप भकने, प्रवीण बलंग, धर्मेंद्र साह, चरनसिंह परमार व नीलकंठ डोंगरे द्वारा निर्दलीय, रमेश पाटिल द्वारा अम्बेडकाराइट ऑफ इंडिया, विजय घाटोड द्वारा बहुजन मुक्ति पार्टी तथा रविकांत कापसे द्वारा शिवसेना से एक-एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।

Home / Chhindwara / आखिरी दिन इन उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र, देखें पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो