scriptचिलचिलाती धूप में एटीएम उपभोक्ता लगा रहे कतार | ATM consumer queue queue in scorching sunlight | Patrika News
छिंदवाड़ा

चिलचिलाती धूप में एटीएम उपभोक्ता लगा रहे कतार

शहर के अधिकंाश एटीएम में नगदी नहीं होने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

छिंदवाड़ाApr 17, 2018 / 05:02 pm

SACHIN NARNAWRE

Cashless ATM

ATM consumer queue queue in scorching sunlight

शहर के अधिकांश एटीएम खाली
चिलचिलाती धूप में एटीएम उपभोक्ता लगा रहे कतार
परासिया. शहर के अधिकंाश एटीएम में नगदी नहीं होने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। नगद राशि निकालने के लिए लोग नगर स्थित एटीएम केन्द्रों का चक्कर लगाते रहे। एक-दो स्थानों पर एटीएम से राशि निकल रही थी जहां ग्राहकों की लंबी कतार लगी थी।
चिलचिलाती धूप में महिला पुरूष और बुजुर्गों को एटीएम के बाहर लंबी कतार लगाकर लम्बे समय तक खड़े रहना पड़ा। इकलेहरा से आए अंसार सिददकी ने बताया कि एटीएम में राशि
नहीं होने के कारण काफी मुश्किलें हो रही है वह खुद कई घंटे से परेशान होकर इधर-उधर भटकते रहे। नगर कांग्रेस कार्य अध्यक्ष वीरबहादुर सिंह ने जिला कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार
को सौंपते हुए एटीएम में नगद राशी उपलब्धता सुनिश्वित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर में खरीदी करने और अन्य कारणों से दूर दराज क्षेत्रों से लोग आते है और एटीएम में राशि नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। कई एटीएम में निर्धारित सीमा से बहुत कम राशि ग्राहकों को मिल रही है। बैंकों को ग्राहकों के लिए एटीएम के बाहर छाया और पीने के पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी चाहिए।
खुलेआम चल रहा जुआ
दातलावादी . जुन्नारदेव से सटी ग्राम पंचायत दातलावादी में इन दिनों 52 पत्तों का खेल जुआ खुलेआम चल रहा है। हजारों रुपए का दांव रोजाना यहां लग रहे हैं।
गली मोहल्ले और खेतों में जुए का खेल जमकर चल रहा है। दोपहर के समय खेतों और गलियों में छुपकर जुआ खेला एवं खिलाया जा रहा है। गौरतलब हो गांव में कई दिनों अवैध धंधे फल फूल रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि यहां खेल सब मिलीभगत से हो रहा है इसलिए बेखौफ गलियों में जुआं खेला एवं खिलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दातला में जुआरी जगह-जगह 15 से 20 लोगों की महफिल लगाकर बैठ जाते है। दिन हो या रात दाव पर दाव चलते रहते है। वहीं सूत्रों ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए ये जुआरी जगह बदल-बदल कर जुआ खिलाते है और अपनी सुरक्षा के लिए इन्होंने पैसे देकर मुखबिरों को भी चारों ओर लगा रखा है ताकि कोई खतरा होने पर तुरंत जानकारी जुआरियों को मिल सके। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से इन धंधों पर अंकुश लगाने की मांग की है
पुलिस अधीक्षक से अवैध कार्यों पर अंकुश लगाए जाने की अपेक्षा हैं जिससे जो युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है वह बर्बाद होने से बचे और अच्छे कामों में मन लगाएं घर बर्बाद होने से बच जाए

Home / Chhindwara / चिलचिलाती धूप में एटीएम उपभोक्ता लगा रहे कतार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो