scriptस्काउट गाइड टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ मिलकर किया यह काम | awareness program | Patrika News
छिंदवाड़ा

स्काउट गाइड टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ मिलकर किया यह काम

पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला।

छिंदवाड़ाJul 23, 2019 / 12:27 pm

ashish mishra

patrika

स्काउट गाइड टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ मिलकर किया यह काम


छिंदवाड़ा. भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय एवं स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीईओ एवं पदेश जिला कमिश्नर स्काउट अरविंद चौरगढ़े ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय समस्या का प्रमुख कारण वनों की अंधा धुंध कटाई है। ऐसे में हमें ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण कर उन्हे संरक्षित करने का प्रयास करना होगा। इसके लिए पौधरोपण कर अलख जगाने की अवश्यकता हैै। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधा रोपण एक बेहतर उपाय है। हम सब मिलकर पौधा रोपण करें एवं उसे संरक्षित करने का संकल्प लें। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सभी के साथ मिलकर छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अखिलेश चौहान, एमएलबी प्राचार्य लक्ष्मण तुरनकर, जिला सचिव प्रदीप जैन, डीओसी स्काउट नरेन्द्र कुमार शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकरी हरिओम झिरवार, ट्रेनिंग काउंसलर मनीष यादव, गाइडर सुनिता महोरे, कोषाध्यक्ष पुष्पा चौहान, कार्यालय के समस्त स्टाफ, पंडित नेहरू उमावि के स्काउट गाइड प्रभारी, प्राचार्य अवधूत काले, सतीष दुबे, दिनेष वर्मा, संजीव कपाले सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
डाइट परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता
पौधरोपण से पूर्व पंडित नेहरू उमावि के स्काउड गाइड दल द्वारा स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द डाईट परिसर में जल संरक्षण से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के 50 स्काउट गाइड एवं प्रभारी शिक्षकों ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो