scriptनहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ | Benefits of not getting schemes | Patrika News
छिंदवाड़ा

नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच में शिकायत

छिंदवाड़ाFeb 26, 2019 / 05:41 pm

chandrashekhar sakarwar

patrika

नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

छिंदवाड़ा . जिले के कर्वे पिपरिया ग्राम के दिव्यांग मंसू उइके ने शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है। दिव्यांग मंसू ने दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद कुमार बाथव से शिकायत की है।
मंसू ने बताया कि वे दोनों पैरों से 80 प्रतिशत दिव्यांग हैं और दोनों हाथों के बल घसीट कर चलते हंै। इसके बावजूद ग्राम पंचायत की उदासीनता के कारण उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उनका रेलवे रियासत प्रमाण-पत्र भी नहीं बन पाया और न ही स्वावलंबन कार्ड बना है। उनकी ट्रायसाइकिल वर्षों पहले टूट चुकी है। पंचायत को समस्या बताने पर अभी तक नई ट्रायसाइकिल नहीं दी गई। वे स्वयं का स्वरोजगार करने के लिए लोन लेना चाहते हैं ताकि अपने परिवार का भरणपोषण कर
सकें। मंसू का परिवार बीपीएल कार्डधारक है। इस मामले में मंच के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अरविंद
ने मंसू को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर पंचायत के जरिए समुचित सहयोग दिलाने की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो