script‘जिस पुण्य को परिभाषित न किया जाए, उसकी कीर्ति शाश्वत जीवित रहती है’ | biodiversity conservation | Patrika News
छिंदवाड़ा

‘जिस पुण्य को परिभाषित न किया जाए, उसकी कीर्ति शाश्वत जीवित रहती है’

समारोह : जैवविविधता संरक्षण के लिए जल-पात्र वितरण

छिंदवाड़ाMay 02, 2019 / 12:43 am

Rajendra Sharma

रैली निकालकर मजदूरों के हक में उठाई आवाज  मई दिवस पर कार्यक्रम छिंदवाड़ा. हिंद मजदूर किसान पंचायत, आजादी बचाओ आंदोलन एवं जनसंघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में 1 मई बुधवार को मजदूर दिवस पर शहर में रैली निकालकर मजदूरों के हक की आवाज उठाई गई। पुलिस कंट्रोल रूम के पास से रैली का शुभारम्भ किया गया। यह रैली जेल तिराहा होते हुए गांधी प्रतिमा, फव्वारा चौक होकर गल्र्स कॉलेज के सामने से होते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्थल पर पहुंची, जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मई दिवस के संदर्भ में हिंद मजदूर किसान पंचायत मध्य प्रदेश के महासचिव डीके प्रजापति ने कहा कि मौजूदा दौर में मजदूर आंदोलनों को कुचलने का प्रयास जारी है और सरकार पब्लिक सेक्टर को तबाह करने पर तुली हुई है। केंद्र सरकार ने श्रम कानूनों में संशोधनों के नाम पर उन्हें मात्र 4 कोड में परिवर्तित कर दिया है। यह मजदूरों के साथ अन्याय है। हमें मई दिवस के 133 वर्ष के इतिहास की अनेक संघर्ष गाथाओं व उपलब्धियों पर गर्व करते हुए ध्यान रखना चाहिए कि 2019 के मई दिवस की चुनौतियां मजदूरों के लिए कमतर नहीं हैं। देश में सिर्फ तीन प्रतिशत श्रमिक/कर्मचारी ही संगठित क्षेत्र में हंै जिन्होंने वेतनमान, अवकाश, सुविधायुक्त सेवा शर्तों की उपलब्धियां हासिल की हैं, सुनिश्चित पेंशन के बदले अंशदान से प्राप्त आय से अनिश्चित पेंशन की योजना उसमें से एक है। असंगठित क्षेत्र के 97 प्रतिशत कामगारों के लिए रोजगार की सुनिश्चितता, न्यूनतम वेतन भुगतान की गारंटी आज भी सपना है। कहा गया कि रोजगार की सुरक्षा के भय से इनके शोषण की सीमा अपार है, पेंशन के अभाव में भविष्य की सुरक्षा की कोई ग्यारंटी नहीं है, कार्यबोझ, अवकाश के अभाव में इनका पारिवारिक जीवन भी कष्टदायक है।  हमारे देश में श्रमिकों व कर्मचारियों के संगठन ही नहीं हैं, जो संगठन हैं वे विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े हैं और उनकी अपनी ढपली अपना राग सी स्थिति के चलते मजदूरों की कोई सशक्त आवाज नहीं बन पाई है। वर्तमान निजीकरण के दौर में सभी जगह ठेकेदारी का बोलबाला है, आठ घंटे से अधिक कार्य की प्रथा चल पड़ी है, कामगारों की नौकरियां व भविष्य सुरक्षित नहीं है। महिला कामगारों से भेदभाव, छेड़छाड़, यौन हमले/उत्पीडऩ की वारदातें लगातार बढ़ रहीं हैं। कहा गया कि मई दिवस की सार्थकता ट्रेड यूनियन चेतना, समता, न्याय, शांति के आंदोलन को प्रतिबद्धता से आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराने और इस दिशा में सार्थक कार्य करने से है। कार्यक्रम में सुषमा प्रजापति, राजेश तांत्रिक, शोभा शर्मा, कामरेड धन्नालाल यादव, संतोष विश्वकर्मा, विजय सिंह कोलारे, रवि भाऊ, भरत सिंह बेचैन, मोहन शर्मा, कृष्णम तोसीफ सब्ज्वारी, अनीस खान सहित अन्य साथी उपस्थित थे।

biodiversity conservation

चांद टीचर्स वेलफेयर सोसाइटी ने पक्षियों के लिए बांटे 150 जल-पात्र

छिंदवाड़ा/चांद. टीचर्स वेलफेयर सोसाइटी चांद की ओर से पक्षियों के पीने के पानी के लिए जलपात्र वितरण समारोह शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल चांद में आयोजित किया गया। समारोह में कॉलेज के 150 विद्यार्थियों को अपने-अपने गांव में पक्षियों के लिए पानी रखने मिट्टी के पात्र वितरित किए गए।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अमर सिंह ने कहा कि सोसाइटी द्वारा पक्षियों के जीवन प्रवाह में निरंतरता लाने के लिए किए जा रहे प्रयास जनमानस के लिए प्रेरणा का मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। परजीव सेवा का यह पुण्य का काम सामाजिक जागरुकता व जैव संरक्षण के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस तरह की सेवा व्यक्ति को ग्रह शांति, क्लेश मुक्ति व मानसिक शांति प्रदान करती है। ऐसा परोपकार जिसको पात्र स्वयं वर्णित नहीं कर पाता, उसकी कीर्ति शाश्वत रहती है। जो दूसरों के लिए दाना पानी मुहैया कराएगा, ईश्वर उसके खजाने में कोई कमी नहीं आने देगा।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. डीके गुप्ता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोसाइटी द्वारा किया गया यह कार्य प्रतीकात्मक है इसको अपने गांव में वृहद स्तर पर बढ़ाया जा सकता है। इससे बढकऱ समाजसेवा, देशसेवा व जीवजंतु सेवा और कोई नहीं हो सकती है। सोसाइटी के सचिव शिक्षक राकेश मालवीय ने बताया कि जलपात्र वितरण के लिए चांद क्षेत्र के लोगों का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। धीरे-धीरे यह अभियान लोगों तक पहुंच रहा है और सकारात्मक सहयोग के लिए लोग आगे आ रहे हैं।
समारोह के अंत में सभी छात्रों ने भीषण गर्मी से तप रहे पक्षियों के लिए दाना-पानी से सेवा करने की शपथ ली। समारोह को प्रो. रजनी कवरेती, प्रो. राजकुमार पहाड़े, प्रो. योगेश अहिरवार, प्रो. चंद्रशेखर उसरेठे, प्रो. प्रकाश नागले, राजकुमार सोनी ने भी सम्बोधित किया। आभार प्रदर्शन सोसाइटी के अध्यक्ष पोहप सिंह वर्मा ने किया।

Home / Chhindwara / ‘जिस पुण्य को परिभाषित न किया जाए, उसकी कीर्ति शाश्वत जीवित रहती है’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो