scriptआंधी-तूफान का कहर, देर रात मिली राहत | Black out in city | Patrika News
छिंदवाड़ा

आंधी-तूफान का कहर, देर रात मिली राहत

शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई घंटे बिजली गुल, देर रात आपूर्ति बहाल

छिंदवाड़ाApr 14, 2019 / 01:36 am

prabha shankar

black out

black out

छिंदवाड़ा. नरसिंहपुर रोड में हिन्दुस्तान यूनीलीवर फैक्ट्री के पास आंधी तूफान में बिजली तार टूट जाने से इंडस्ट्रीयल एरिया की बिजली चार घंटे गुल रही तो वहीं सोनाखार 33केवी सब स्टेशन में भी फाल्ट आ जाने से सोनपुर आवास और शहरी इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। सूचना मिलने पर बिजली अधिकारी-कर्मचारियों का दल स्थल पर पहुंचा और सुधार कार्य कर आपूर्ति बहाल की।
इस समय आंधी-तूफान से कहीं न कहीं बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। सोनपुर पीएम आवास में तकरीबन आठ से 10 घंटे बिजली की ट्रिपिंग होती रही। इससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। इसका कारण सोनाखार सब स्टेशन में फाल्ट आना बताया गया।
कार्यपालन अभियंता शहर योगेश उइके ने बताया कि सोनाखार 33केवी सब स्टेशन में फाल्ट आने के कारण यह स्थिति बनी। यह सबस्टेशन 48 किमी के शहरी और ग्रामीण एरिया को कवर करता है। फिलहाल उसे सुधारकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। इसी तरह पूर्व संभाग के कार्यपालन अभियंता के अनुसार नरसिंहपुर रोड में बिजली तार टूट जाने से इंडस्ट्रीयल एरिया प्रभावित रहा।

Home / Chhindwara / आंधी-तूफान का कहर, देर रात मिली राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो