scriptबोर्ड की पूरक परीक्षा: तीन जुलाई को 12वीं तथा चार जुलाई से 10वीं के होंगे पेपर | Board's supplementary examination schedule | Patrika News
छिंदवाड़ा

बोर्ड की पूरक परीक्षा: तीन जुलाई को 12वीं तथा चार जुलाई से 10वीं के होंगे पेपर

जिले के 11 केंद्रों में आयोजित होगी पूरक परीक्षा

छिंदवाड़ाJun 30, 2019 / 11:36 pm

prabha shankar

If you are preparing for RAS then know your level from mock test

If you are preparing for RAS then know your level from mock test

छिंदवाड़ा. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने हाईस्कूल तथा हायर सेकंडरी कक्षाओं के वार्षिक पूरक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके तहत कक्षा 12वीं के समस्त विषयों के पेपर तीन जुलाई 2019 सुबह नौ से दोपहर 12 बजे होंगे।
इसके साथ ही इसी समय पर कक्षा दसवीं का पहला प्रश्न-पत्र चार जुलाई 2019 को होगा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हाई, हायर सेकंडरी तथा हायर सेकंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पूरक परीक्षाओं के लिए जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है।
इन केंद्रों में इतने विद्यार्थी हैं पंजीकृत
केंद्र का नाम हाईस्कूल हासे. व्यावसायिक पाठ्यक्रम
उत्कृष्ट स्कूल छिंदवाड़ा 723 704 35
पेंचवैली उमावि परासिया 612 398 00
बालक उमावि सौंसर 237 191 00
नंदलाल सूद उमावि जुन्नारदेव 406 363 01
बालक उमावि तामिया 265 150 00
उमावि मोहखेड़ 364 231 00
उमावि बिछुआ 176 125 00
बालक उमावि चौरई 411 253 00
बालक उमावि अमरवाड़ा 436 234 00
बालक उमावि हर्रई 238 211 00
हाई स्कूल एमपीएल पांढुर्ना 325 166 00

स्नातकोत्तर में पंजीयन की तिथि समाप्त, आज दस्तावेज सत्यापन का अंतिम दिन
इधर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आयोजित किए जा रहे ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रथम चरण के अंतर्गत रविवार को पंजीयन की तिथि समाप्त हो गई। सोमवार को पंजीयन कराने के बाद दस्तावेज सत्यापन न कराने वाले विद्यार्थियों के पास अंतिम अवसर होगा। वह किसी भी शासकीय कॉलेज में पहुंचकर आवेदन पत्र एवं दस्तावेज सत्यापन करा सकते हैं। आठ जुलाई को विभाग ने प्रवेश के लिए लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके पश्चात विद्यार्थी आवंटित कॉलेज में 9 से 11 जुलाई के बीच प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेंगे। 13 जुलाई से द्वितीय चरण प्रारंभ होगा

Home / Chhindwara / बोर्ड की पूरक परीक्षा: तीन जुलाई को 12वीं तथा चार जुलाई से 10वीं के होंगे पेपर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो