scriptबोरिंग मशीन में की तोडफ़ोड़ | Boring machine breaks | Patrika News
छिंदवाड़ा

बोरिंग मशीन में की तोडफ़ोड़

बोरिंग मशीन में की तोडफ़ोड़

छिंदवाड़ाMay 28, 2019 / 05:40 pm

Sanjay Kumar Dandale

Boring machine

Boring machine

पांढुर्ना . नांदनवाडी पुलिस चौकी के अंतर्गत अंबाड़ा के समीप गौरीढाना में बोर करने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने बोरिंग मशीन में तोडफ़ोड़ करते हुए किसान और मशीन संचालक के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
टीआइ कंवलजीतसिंह रंधावा ने बताया कि किसान गणेश पिता गुलाबराव पाठे 44 वर्ष के खेत में शासकीय अनुमति के बाद बोरिंग करने के लिए मशीन लगाई गई थी कि तभी पड़ोसी खेत के किसान अशोक भैयालाल बुआडे, अंगद पिता भैयालाल बुआडे, कुंजबिहारी पिता भैयालाल बुआडे, गगन पिता अशोक बुआडे, छोटू पिता अशोक बुआडे, प्रकाष पिता साहेबलाल माटे, मीरा पति प्रकाश माटे, रोशनी पति कमलेश माटे ने बोर करने से मना करते हुए लाठी से बोरिंग मशीन की कांच और लाइट तोड़ दी और बोरिंग मशीन जलाने की धमकी दी। इस बीच गणेश पाठे ने गाली गलौच करने को मना करने पर सभी ने गणेश सहित उसके भाई दिनेश, दिलीप और चालक अनबडागन के साथ मारपीट की। इस बीच गांव के नरेन्द्र देशमुख और सुरेश बालपांडे ने बीच बचाव किया। इसके बाद सभी आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गये। पुलिस ने सभी के विरुद्ध बलवा, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के तहत् मामला दर्ज कर लिया है।

Home / Chhindwara / बोरिंग मशीन में की तोडफ़ोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो