scriptबोरगांव में दो जगह बोरवेल | Borogail bore two places | Patrika News
छिंदवाड़ा

बोरगांव में दो जगह बोरवेल

मोक्षधाम में किया बोरवेल

छिंदवाड़ाJun 19, 2019 / 05:23 pm

sunil lakhera

Borogail bore two places

बोरगांव में दो जगह बोरवेल

बोरगांव/पारडसिंगा . ग्राम पंचायत बोरगांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा पेयजल के लिए बोरवेल का कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जा रहा है जिसके चलते ग्राम पंचायत बोरगांव के नाग नदी मोक्षधाम में बोरवेल किया गया । ग्राम पंचायत सचिव राजेंद्र गोलाइत ने बताया कि मोक्ष धाम में सहित जगह पर बोरवेल का कार्य किया जा रहा है जिससे मोक्ष धाम में पानी की समस्या हल हो जाएगी ग्राम पंचायत सरपंच चंपाबाई परिहार ने बताया कि ग्राम बोरगांव में दो जगह बोरवेल किया जा रहा है गर्मी के मौसम में पानी की समस्या को देखते हुए बोरवेल किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को भरपूर मात्रा में पेयजल मिल सके ग्रामपंचायत उपसरपंच गया प्रसाद सोनी एवं देव सिंह परिहार तथा अन्य ग्राम पंचायत के कर्मचारी एवं सदस्यगण मोक्ष धाम में उपस्थित थे।
निजी बोर से दिया निशुल्क पानी- शहर में बनी पेयजल संकट की स्थिति में जनसहयोग भी कम नहीं मिल रहा है। लोग अपनी समस्या भुलाकर शहर की पेयजल व्यवस्था में सहयोग के लिए आगे आ रहे है। जिसका उदाहरण सांवरगांव के अंबा वार्ड निवासी सुभाष बारदेव परिवार ने प्रस्तुत किया है। इस परिवार ने अपने कुंए का कम होता पानी देखकर पिछले दिनों बोर कराया था इस साल शुरू नहीं किया था। परंतु नपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल के कहने पर और सीएमओ नवनीत पांडे के विशेष अनुरोध पर रवि चौधरी ने समन्वय बनाते हुए बारदेव परिवार ने अपने बोर का निशुल्क पानी वितरण के लिए नपा को दिया। नगर पालिका ने इस बोर में मोटर डालकर पानी शुरू कर दिया। रवि चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन लगभग एक लाख लीटर पानी की मदद इस बोर से मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो