scriptबल्लियों के सहारे टिकी स्कूल की छत, कभी हो सकता हादसा | Can happen | Patrika News
छिंदवाड़ा

बल्लियों के सहारे टिकी स्कूल की छत, कभी हो सकता हादसा

दो कमरे एक आफिस और बरामदा वाले इस भवन में दोनों कमरे की छत थोड़ी सी बारिश में भी टपकने लगती है।

छिंदवाड़ाJun 29, 2019 / 06:42 pm

Sanjay Kumar Dandale

Can happen

Can happen

परासिया. शासकीय प्राथमिक कन्या शाला रावनवाड़ा के भवन की हालत खराब है। दो कमरे एक आफिस और बरामदा वाले इस भवन में दोनों कमरे की छत थोड़ी सी बारिश में भी टपकने लगती है। पालकों का कहना है कि शाला को पुराना बाजार स्थित हायर सेकंडरी भवन में स्थानांतरित करने की बात कही गयी थी, लेकिन शाला स्टाफ द्वारा रुचि नहीं लेने के कारण वर्तमान में शाला जर्जर भवन में लग रही है। बारिश के मौसम में यहां कभी भी बल्लियों के गिरने या भवन की दीवारों बारिश में गीली होने से कभी भी हादसा हो सकता है।
शाला की स्थिति को देखते हुए अभिभावक अपनी बच्चियों को यहां दाखिला नहीं दिलाते हैं। शाला में मात्र 12 छात्राएं अध्यनरत है। संकुल प्राचार्य अजय कच्छ एवं शिक्षिका आरती उइके कहती हैं कि कमरों की छत खराब हालत में है और भवन की मरम्मत के लिए कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र के साथ जानकारी भेजी जा चुकी है फिर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Home / Chhindwara / बल्लियों के सहारे टिकी स्कूल की छत, कभी हो सकता हादसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो