scriptश्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशियां मनाईं | Celebrate the birthday of Shrikrishna Janmotsava | Patrika News
छिंदवाड़ा

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशियां मनाईं

शिकारपुर मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशियां मनाईं

छिंदवाड़ाMar 02, 2019 / 05:53 pm

chandrashekhar sakarwar

patrika

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशियां मनाईं

छिंदवाड़ा . ब्रज में हो रही खुशी अपार कि नंद के घर लाला आयो है.. भक्तिमय गीत का सुनकर श्रद्धालु अपने आप को रोक नहीं सके और ताली बजाते हुए नृत्य करने लगे। यह दृश्य था शिकारपुर स्थित मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा स्थल का।
कथा में शुक्रवार को कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाया गया। यहां
पं. रामविशाल शुक्ल के निर्देशन में कथा कर रहे वीरेंद्र शुक्ल ने कहा कि एक बार कंस अपने रथ पर वसुदेव और देवकी के साथ जा रहे थे तभी आकाशवाणी होती है कि रे कंस देवकी ओर वसुदेव का आठवां पुत्र तेरा काल बनेगा। इतना सुनते ही कंस ने दोनों को कारागार में डाल दिया। उसने देवकी के छह पुत्रों की हत्या कर दी। कृष्ण जब जन्म लेने वाले थे तो कंस सावधान हो गया। भाद्रपद अष्टमी की रात में भगवान नारायण बालक रूप लेकर प्रकट हुए। वसुदेव इस बालक को गोकुल में नंद बाबा के यहां छोड़ आए और योगमाया को वहां से मथुरा ले आए। कंस को पता चला कि संतान हो चुकी है तो वह कारावास आया। जैसे ही उसने योगमाया को हाथ में उठाकर पटकना चाहा वह उसके हाथ से फिलस गई और आकाश में जाकर विलुप्त हो गई। इधर, गोकुल में नंदबाबा के घर खुशियां मनाईं जाती हैं। सभी बधाई देते हैं और बालक की बलइयां लेते हैं। शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहंा पहुंचे। कथा विश्राम के बाद महाआरती और महाप्रसाद भी वितरित किया गया।

Home / Chhindwara / श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशियां मनाईं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो