scriptमुख्यमंत्री को नहीं दिखे दाग…छिपाने में जुटे अधिकारी, जानें स्थिति | Chief Minister did not see stains...officers involved in hiding | Patrika News
छिंदवाड़ा

मुख्यमंत्री को नहीं दिखे दाग…छिपाने में जुटे अधिकारी, जानें स्थिति

– कही प्लास्टर तो कही किया जा रहा रंगरोगन

छिंदवाड़ाFeb 17, 2020 / 11:30 am

Dinesh Sahu

मुख्यमंत्री को नहीं दिखे दाग...छिपाने में जुटे अधिकारी, जानें स्थिति

मुख्यमंत्री को नहीं दिखे दाग…छिपाने में जुटे अधिकारी, जानें स्थिति

छिंदवाड़ा/ परासिया, चौरई, हर्रई समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित होने वाले सामुदायिक एवं उप-स्वास्थ्य केंद्रों के भूमि पूजन के लिए जिला अस्पताल में 21 फरवरी 2020 को समारोह आयोजित हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे। इसकी तैयारी में सम्बंधित विभाग का अमला जुट गया है तथा पुरानी भवन में जगह-जगह उखड़े प्लास्टर की मरम्मत की जा रही है, बिल्डिंग के हर माले में लगाए गए पानी के स्रोत से दूषित पानी निकासी के लिए पाइप लगाए जा रहे है तथा नए-पुराने सभी भवन को रंगरोगन कर चमकाया जा रहा है।
इतना ही नहीं अस्पताल के सामने खाली पड़े स्थान को समतल किया जा रहा है, जिसमें समारोह के लिए मंच तैयार किया जा रहा है। इधर लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल में पहले से कई तरह की समस्याएं व्याप्त है, जिनकी मरम्मत या सुधार के लिए अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। अब मुख्यमंत्री को कोई दाग दिख न जाए जिसके लिए अधिकारी सक्रिय हो गए है।
इन कार्यों का भूमिपूजन-लोकापर्ण होगा –


1. पीआइयू द्वारा तैयार किए जा रहे परासिया, चौरई व हर्रई में 100 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन।

2. हाउसिंग बोर्ड द्वारा तैयार किए जाने वाले 51 उप-स्वास्थ्य केंद्र तथा एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।
3. स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए जाने वाले 13 उप-स्वास्थ्य केंद्र भवन आदि शामिल है।

Home / Chhindwara / मुख्यमंत्री को नहीं दिखे दाग…छिपाने में जुटे अधिकारी, जानें स्थिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो