scriptमुख्य सचिव ने पूछा स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल…दिए यह निर्देश, जानें स्थिति | Chief Secretary asked about the state of health system | Patrika News
छिंदवाड़ा

मुख्य सचिव ने पूछा स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल…दिए यह निर्देश, जानें स्थिति

– वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों से चर्चा की और दिए दिशा-निर्देश

छिंदवाड़ाSep 19, 2020 / 12:21 pm

Dinesh Sahu

मुख्य सचिव ने पूछा स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल...दिए यह निर्देश, जानें स्थिति

मुख्य सचिव ने पूछा स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल…दिए यह निर्देश, जानें स्थिति

छिंदवाड़ा/ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता की गई, जिसमें संभागायुक्त और कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया गया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव बैस ने संचालित फीवर क्लीनिक और सेम्पलिंग की जानकारी सार्थक पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए।
साथ ही कोई व्यक्ति फीवर क्लीनिक सेम्पल जांच के लिए पहुंचता है तो उसका बिना कोई सवाल किए सेम्पल लिया जाएं। वहीं जिलास्तरीय कोविड कमांउ एंड कंट्रोल सेंटर 24 घंटे चालू रखने, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, एम्बुलेंस की उपलब्धता, एसटीडी कोड के साथ दूरभाष सम्पर्क नम्बर 1075 उपलब्ध कराने, अस्पताल में भर्ती, डिस्चार्ज की जानकारी दर्ज करने, होम आइसोलेट मरीजों की मॉनिटरिंग और वीडियो कॉलिंग कर जानकारी दर्ज करने आदि के निर्देश दिए।

जिले में 12 फीवर क्लीनिक है संचालित –


हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, उपयोगिता और मांग के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुलेमान ने फीवर क्लीनिक, जिलास्तरीय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, ऑक्सीजन समेत अन्य विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिले में 12 फीवर क्लीनिक संचालित एवं सेम्पलिंग किए जाने समेत अन्य जानकारी दी।

यह रहे मौजूद –


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर सुमन, जिला पंचायत सीइओ गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, संयुक्त कलेक्टर दीपक वैद्य, एसडीएम अतुल ङ्क्षसह, डीन डॉ. जीबी रामटेके, सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ. पी. कौर गोगिया, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एचजीएस पक्षवार, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र महाप्रबंधक जीके हिरणे एवं प्रबंधक आरएस उइके, जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी जीएल साहू समेत अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो