छिंदवाड़ा

छुट्टी में रंगकर्मी बनने पहुंचे बच्चे क्या कर रहे प्रयास, पढ़ें पूरी खबर

अभिनय की बारीकियां सिखाई जा रही हैं।

छिंदवाड़ाMay 18, 2019 / 01:29 pm

ashish mishra

छुट्टी में रंगकर्मी बनने पहुंचे बच्चे क्या कर रहे प्रयास, पढ़ें पूरी खबर

 
छिंदवाड़ा. नाट्यगंगा संस्था द्वारा नए कलाकारों को रंगकर्म के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए 30 दिवसीय निशुल्क अभिनय कार्यशाला का आयोजन टाउन हॉल में किया जा रहा है। कार्यशाला के आयोजन से पहले संस्था ने ऑडिशन का आयोजन किया था। जिसमें चयनित 4 से 61 वर्ष तक के प्रतिभागियों को सुबह 7 से 9 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक अभिनय की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। कार्यशाला में सुबह अंबर तिवारी प्रतिभागियों को फिजिकल एक्सरसाइज और बॉडी मूवमेंट के गुर सीखाते हैं। इसके पश्चात वर्कशॉप के निर्देषक निकेतन मिश्रा द्वारा संगीत और वाइस एक्सरसाइज से प्रतिभागियों को वॉइस मॉड्यूलेशन सिखाया जाता है। अभिनय के पहले चरण में प्रतिभागियों का स्टेज फियर खत्म करने के लिए एक्सरसाइज करवाई जा रही है। मजेदार थियेटर गेम्स के माध्यम से दानिश अली, स्वाति चौरसिया और सुमित गुप्ता प्रतिभागियों को धीरे-धीरे सहज करने का प्रयास कर रहे हैैं। संस्था ने बताया कि इसके पश्चात प्रतिभागियों को अभिनय की बारीकियां सिखाई जाएंगी। सभी प्रतिभागी बहुत ही उत्साह एवं लगन के साथ खेल-खेल में ये गुर सीख रहे हैं। कार्यशाला के लिए प्रतिदिन आयोजन स्थल को श्याम सुंदर यादव के द्वारा तैयार किया जाता है। इसके साथ ही छिंदवाड़ा रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी वायबी कश्यप, विजय आनंद दुबे, अमजद खान भी समय-समय पर अभिनय और संगीत की बारीकियां सिखा रहे हैं। मंच पर किसी प्रॉपर्टी और स्थान का उपयोग कैसे रचनात्मक तरीके से किया जाता है, इसकी बारीकियां संस्था के अध्यक्ष सचिन वर्मा सिखा रहे हैं। केवल एक सप्ताह में ही नवोदित कलाकार अपनी झिझक और डर को पीछे छोड़ रंगकर्म के प्रति अद्भुत उत्साह दिखा रहे हैं। विगत रविवार नवोदित कलाकारों द्वारा मदर्स डे अवसर पर स्वयं द्वारा लिखित और निर्देशित पांच नाटकों के मंचन भी किए गए। जिन्हें देख संस्था के पुराने कलाकार अचंभित हो गए। इसके अलावा कलाकारों के द्वारा प्रति रविवार को कदम संस्था के साथ एक पौधा भी लगाया जा रहा है। शीघ्र ही कार्यशाला के अंत में प्रदर्शित होने वाले नाटक की रिहर्सल प्रारंभ हो जाएगी। कार्यशाला को सफल बनाने के लिए सुवर्णा दीक्षित, नीरज सैनी, नीता वर्मा, पियूश जैन, वैशाली मटकर, संजय औरंगाबादकर, शिरिन आनंद दुबे, संदीप सोनी, सौम्या यादव सहित नाट्यगंगा के सभी कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.