scriptबच्चों ने लगाए व्यंजनों के स्टॉल | Children set up food stalls | Patrika News
छिंदवाड़ा

बच्चों ने लगाए व्यंजनों के स्टॉल

अभिभावकों ने भी उठाया आनंद

छिंदवाड़ाNov 15, 2019 / 05:23 pm

sunil lakhera

बच्चों ने लगाए व्यंजनों के स्टॉल

बच्चों ने लगाए व्यंजनों के स्टॉल

अम्बामाली. मोहखेड़ विकासखण्ड के सांवरी बजार हायर सेण्डरी स्कूल में बच्चों ने 21 प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से हुई। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। कार्यक्रम में प्रभारी प्रचार्य डीआर कोरडे, योगेन्द्र सोनगोत्रा, माधवी इंगोले,बसंती मर्सकोले के नेतृत्व में आयोजन हुए। इस दौरान अतिथि शिक्षकों न शाला परिवार ने मिलकर सहयोग किया।
बड़चिचोली ञ्च पत्रिका. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने भी कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली। बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिका कीर्ति पराडक़र, रंजना नसिने, सुनीता धाँडे, शिक्षक मोहन कोढालकर तथा अतिथि शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
झिलमिली ञ्च पत्रिका. शा प्राथमिक बालक शाला झिलमिली में बालदिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों का स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अन्य प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर स्कूल की प्रधान पाठक ज्योति टेखरे एवं शिक्षक गणेश गौतम, मुकेश बिसेन उपस्थित रहे।

Home / Chhindwara / बच्चों ने लगाए व्यंजनों के स्टॉल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो