scriptकामगारों के मुद्दों पर सीटू की वेकोलि प्रबंधन से चर्चा | CITU's discussion with WCL management on workers' issues | Patrika News
छिंदवाड़ा

कामगारों के मुद्दों पर सीटू की वेकोलि प्रबंधन से चर्चा

लाल झंडा कोल माइंस मजदूर यूनियन (सीटू )की वेकोलि प्रबंधन के साथ हुई बैठक में कामगारों की समस्याओं पर चर्चा की गई।

छिंदवाड़ाJul 30, 2021 / 12:38 pm

Rahul sharma

Coal workers

Coal workers

छिन्दवाड़ा/परासिया. लाल झंडा कोल माइंस मजदूर यूनियन (सीटू )की वेकोलि प्रबंधन के साथ हुई बैठक में कामगारों की समस्याओं पर चर्चा की गई।वीडियो कॉन्फ्रसिंग के जरिए गुरुवार को हुई बैठक में कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों रोजगार, स्वास्थ्य, जेनेरिक दवाएं, वेतन, अवकाश के दिनों का भुगतान, छुट्टी,बीजी साइडिंग से नेहरिया तक रोड निर्माण पर चर्चा हुई। प्रबंधन ने बताया कि सडक़ की मरम्मत जल्द ही शुरू होगी । रोजगार के कई प्रकरणों में स्वीकृति और एक दो मामलों में कार्रवाई जारी होना बताया गया। अन्य मुद्दों पर कामगारों के पक्ष में हल करने पर सहमति बनी। बैठक मे वेकोलि महासचिव एस एच बेग सहित सभी क्षेत्रों के अध्यक्ष ,कन्हान क्षेत्र से अमरनाथ सिंह, मार्कण्डेय मिश्रा, अशोक भारती, पेंच क्षेत्र से मीर हसन,मोहम्मदअनवर,संतोष साहू शामिल हुए। कर्मचारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया : सौंसर में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा की मांगों को लेकर हड़ताल जारी है। गुरुवार को मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। साथ ही मध्यप्रदेश सरकार को सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सचिवों ने कहा कि सेवा भाव और समर्पण के साथ कार्य करते हैं।बावजूद मध्यप्रदेश सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

Home / Chhindwara / कामगारों के मुद्दों पर सीटू की वेकोलि प्रबंधन से चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो