scriptकक्षा 12वीं की विशेष परीक्षा की तारीख तय, जानें टाइम टेबल | Class 12th special exam date fixed, learn time table | Patrika News
छिंदवाड़ा

कक्षा 12वीं की विशेष परीक्षा की तारीख तय, जानें टाइम टेबल

– माशिमं ने जारी किया कार्यक्रम

छिंदवाड़ाAug 08, 2020 / 03:14 pm

Dinesh Sahu

Mpbse: High School, Higher Secondary Examination 2020 Time Table

Ujjain News: हायर सेकेण्डरी की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक तो हाईस्कूल की 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी।

छिंदवाड़ा/ कोरोना संक्रमण के कारण कक्षा बारहवीं की वार्षिक परीक्षा से वंचित रह गए विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा 17 से 21 अगस्त 2020 के मध्य सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन प्रदान किए जा रहे है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने इस संदर्भ में कार्यक्रम जारी कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि विशेष परीक्षा ऐसे विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है, जो बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमित हुए, संस्थागत क्वॉरंटीन, होम क्वॉरंटीन अथवा दिव्यांग छात्रों के स्वास्थ्य सुरक्षा के चलते परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। बताया जाता है कि ऐसे परीक्षार्थियों के आवेदनों को मान्य या अमान्य करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने दस्तावेजों का परीक्षण किया है।

परीक्षा के लिए इन निर्देशों का पालन अनिवार्य –


1. छात्रों को जिले की समन्वयक संस्था को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है तथा प्राचार्य को केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


2. समन्वयक संस्था के उप-प्राचार्य सहायक केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

3. परीक्षा केंद्र को कार्यक्रमनुसार हर दिन सेनेटाइज किया जाना तथा केंद्र में सेनेटाइजर, साबुन, पानी की व्यवस्था बनाना। पानी पीने के लिए डिस्पोजल रखना।


4. परीक्षा केंद्र में सभी को मॉस्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिग रखना अनिवार्य रहेगा तथा पान, गुटखा खाना और थूकना प्रतिबंधित रहेगा।

टाइम टेबल – सामान्य एवं दृष्टिबाधित, मूक बधिर दिव्यांग छात्रों के लिए –


– 17 अगस्त 2020 को होंगे –

केमिस्ट्री, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान के तत्व, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेंड्री मिल्कटे्रड, पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज, भूगोल विषय शामिल है।

– 19 अगस्त 2020 को होंग –

बायलॉजी, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, बुक कीपिंग एंड एकांउटेंसी, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हार्टिकल्चर समेत अर्थशास्त्र विषय शामिल है।


21 अगस्त 2020 को होंगे –
राजनीति शास्त्र, हायर मेथमेटिक्स, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग विषय शामिल है।

Home / Chhindwara / कक्षा 12वीं की विशेष परीक्षा की तारीख तय, जानें टाइम टेबल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो