- यह है प्रथम तीन निगमों की रैंकिंग
निगम शिकायतें वेटेज स्कोर
रतलाम 656 93.59
बुरहानुपर 337 92.19
छिंदवाड़ा 346 91.84
इनका कहना है
सौ दिवस के साथ लंबित शिकायतों नहीं होने पर भी एक अंक कम कर लिया गया है जिससे उनका स्थान नीचे खिसक गया। जानकारी लोकसेवा केंद्र में दे दी गई है।
आरएस बाथम, सहायक आयुक्त निगम
कर्मचारियों को अपलोड करनी होगी अचल संपत्ति की जानकारी
कलेक्टर द्वारा राजस्व विभाग के शासकीय सेवकों की अचल सम्पति का विवरण निर्धारित प्रारूप में आगामी 31 जनवरी के पूर्व जिला कार्यालय की एन.आइ.सी. शाखा की वेबसाइट पर अपलोड कराये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
सीएम पीएम आवास की राशि करेंगे अंतरित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में नवीन स्वीकृत आवासों की राशि हितग्राही के खाते में अंतरित करेंगे। कार्यक्रम राज्य जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा।