scriptन लागत राशि के बोर्ड का पता न ठेकेदार का और बन गया भवन | community hall | Patrika News
छिंदवाड़ा

न लागत राशि के बोर्ड का पता न ठेकेदार का और बन गया भवन

सामुदायिक भवन के निर्माण में खामियां इतनी है कि इस भवन को देखते ही बनता है।

छिंदवाड़ाJun 03, 2019 / 05:17 pm

Sanjay Kumar Dandale

community hall

community hall

छिंदवाड़ा/रामाकोना. ग्राम देवी में गोहटान क्षेत्र में लाखों रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन वर्तमान में असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। बताया जाता है पीडब्ल्यूडी द्वारा राज्यसभा सांसद प्रकाश जावड़ेकर की सांसद निधि से करीब अठारह लाख रुपये की लागत से इस सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है किन्तु इस निर्मित भवन में खामियां इतनी है कि इस भवन को देखते ही बनता है।
इस भवन का फ्लोर का कार्य अधूरा पड़ा है, जगह जगह प्लास्टर उखड़ रहा है। वहीं शौचालय आधा अधूरा है, बिजली कनेक्शन अधूरा पड़ा है, शौचालय के टैंक खुले पड़े है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है वहीं भवन पर नामकरण भी नहीं कराया गया है। वहीं इस निर्मित सामुदायिक भवन का भूमिपूजन तथा लागत कार्य की राशि के बोर्ड का भी अता-पता नहीं है और न ही इसे बनाने वाले ठेकेदार का कोई पता है ऐसे में इंजीनियर ने किस प्रकार इस भवन को सर्टिफाई किया है यह समझ से परे है। देखरेख के अभाव में इस सामुदायिक भवन में दिन रात असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है।
&ग्राम देवी में निर्मित इस सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार हुआ है इसकी जांच होनी चाहिए
गणेश अम्बाडारे, उपससरपंच, ग्राम पंचायत देवी
&इस सामुदायिक भवन का निर्माण राज्यसभा सांसद निधि से किया गया है किंतु इसकी पूर्ण जानकारी मुझे नहीं है।
संजय गोमकाले , सचिव, ग्राम पंचायत देवी
&देवी में निर्मित सामुदायिक भवन में कोई खामियां पाई गई है तो इसे शीघ्र दूर किया जाएगा।
प्रतापराव मस्तकार, इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी विभाग सौंसर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो