scriptखदान बंद करने के विरोध में उतरी कांग्र्रेस | Congress came out in protest against closing the mine | Patrika News
छिंदवाड़ा

खदान बंद करने के विरोध में उतरी कांग्र्रेस

ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने कोयला खदानों को बंद किए जाने का विरोध करते हुए कोयला मंत्री को संबोधित ज्ञापन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सुनीता खंडायत को सौंपक

छिंदवाड़ाMar 14, 2018 / 04:56 pm

mantosh singh

Congress came out in protest against closing the mine

Congress came out in protest against closing the mine

खदान बंदी का विरोध…
खदान बंद करने के विरोध में उतरी कांग्र्रेस
कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
परासिया. ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने कोयला खदानों को बंद किए जाने का विरोध करते हुए कोयला मंत्री को संबोधित ज्ञापन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सुनीता खंडायत को सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत राय ने कहा कि कोयलांचल पेंच-कन्हान में संचालित खदानों को भारत सरकार के दबाव में पर्याप्त कोयला का भंडार होने के बावजूद भी बिना किसी स्तर पर चर्चा एंव उचित निर्णय लिए प्रबन्धन की ओर से खदानों को बंद किया जा रहा है। गत कुछ माह में कई खदाने बंद की जा चुकी है। आगामी दिनों में पेंच क्षेत्र की विष्णुपुरी माइन-2, माथनी माइन, कन्हान क्षेत्र की मुआरी माइन, एंव घोड़ावाड़ी कालरी को बन्द करने के साथ ही कन्हान क्षेत्र को पाथाखेड़ा एंव पेंच क्षेत्र में मर्जर करने का भी निर्णय लिया गया है। जिसका हम विरोध करते है। इस क्षेत्र की सारी अर्थव्यवस्था चौपट हो जाएगी और बेराजगारी बढ़ जाएगी।
ज्ञापन सौपने वालों में पर्यवेक्षक प्रदीप सक्सेना, हेमंत राय, रईस खान, जमील खान, जब्बार खान, दीनानाथ यादव, कमल राय, ब्रजकुमारी सरेयाम, अंसार सिददकी, गुडडू चौरसिया, सुरेश डेहरिया, कौशल कैथवास, मनोहर राय, रजनीकांत राय, अकबर अली, असलम खान, आशीष सिकन्दरपुरे, वीरबहादुर सिंह, उबैद खान, प्रतिभा सोनी, मंजीत कौर, पूर्णिमा बेले, रानी खान सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोयलांचल बचाने उतरेंगे सड़क पर
परासिया. ब्लॉक कांग्रेस द्वारा बैठक आयोजित कर क्षेत्र में लगातार बंद होती खदानों के विरोध में आंदोलत तथा हनुमान जयंती पर आयोजन करने के संबंध में चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।
कांग्रेसियों ने बंद होती भूमिगत कोयला खदानों और कन्हान क्षेत्र को बैतूल के पाथाखेड़ा क्षेत्र में मर्जर करने का मुददा उठाया। पेंच-कन्हान में लगातार बंद होती खदानों से क्षेत्र की आर्थिक व्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचेगा।
ब्लॉक कांग्रेस ने 17 मार्च को अंबाडा से परासिया तक पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमें कांग्रेस और इंटक के साथ आमजनता की भागीदारी रहेगी। गुढ़ी-अंबाड़ा में 15 मार्च को रैली निकालकर अंबाडा उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन किया जाएगा।
खदानों को बचाने के लिए कांग्रेस इंटक के साथ मिलकर हरसंभव प्रयास करेगी। हनुमान जयंती पर बस स्टैंड परासिया से कोसमी हनुमान तक विशाल गदा यात्रा निकाली जाएगी। सांसद कमलनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैठक में पर्यवेक्षक प्रदीप सक्सेना, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत राय, ब्रजकुमारी सरयाम, प्रमोद सूर्यवंशी, यमुना दुबे, सुनील जायसवाल, प्रतिभा सोनी, रजनीकांत राय, दुर्गा इवनाती, जगदीश चौरसिया, उबेद खान, वरूण जायसवाल, फिरोज रोज बंटी खान, संजय राय, राजेन्द्र यदुवंशी, कौशल कैथवास, बिजेन्द्र सिंह शामिल हुए।

Home / Chhindwara / खदान बंद करने के विरोध में उतरी कांग्र्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो