scriptविवादित पुलिया का निर्माण कार्य प्रारम्भ | Construction of disputed culvert starts | Patrika News
छिंदवाड़ा

विवादित पुलिया का निर्माण कार्य प्रारम्भ

नपा अध्यक्ष और सीएमओ पहुंचे मौके पर

छिंदवाड़ाJun 05, 2020 / 05:18 pm

sunil lakhera

विवादित पुलिया का निर्माण कार्य प्रारम्भ

विवादित पुलिया का निर्माण कार्य प्रारम्भ

जुन्नारदेव. नगर के वार्ड क्रमांक 12, 14 व 16 को जोडऩे वाली नगर की बहुप्रतिक्षित पुलिया का निर्माण कार्य आखिरकार चार जून गुरुवार से प्रारंभ हो गया। इस पुलिया निर्माण को लेकर लगातार विरोधावास के स्वर उठ रहे थे। पुलिया का निर्माण बीती भाजपानीत परिषद में वार्ड क्रमांक 16 के नाम से कराया गया था, किन्तु वर्तमान परिषद द्वारा उक्त पुलिया का निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 16 के नाम पर टीएस जारी कर प्रारंभ कर दिया गया है। गौरतलब हो कि इस सम्बंध में वार्ड-16 पार्षद द्वारा कलेक्टर से शिकायत भी की गई है कि उक्त पुलिया जो पूर्व में वार्ड 16 के नाम से बन रही थी उसे किस आधार पर वार्ड 12 के नाम से बनाया जा रहा है।
गौरतलब हो कि बीते दिनों इस से संबंधित खबर का प्रकाशन ‘पत्रिका’ ने प्रमुखता से किया था। इसके बाद नगरपालिका परिषद ने पुलिया निर्माण कार्य को प्रमुखता से लेते हुए कार्य प्रारंभ करवा दिया है। उक्त पुलिया निर्माण कार्य के बाद यहां से आवागमन सुलभ हो जाएगा। बता दें कि लगभग छह वर्षों पूर्व से ही इस पुलिया का निर्माण अधर में लटका था। यहां से ग्रामीण क्षेत्र हनोतिया चटुआ, नवेगांव सहित अन्य ग्रामों के ग्रामीण के साथ माजरी, वेलफेयर कॉलोनी के निवासियों का आवागमन लगातार बना रहता है। गुरुवार को ठेकेदार ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। जेसीबी मशीन के माध्यम से अधूरी टूटी पड़ी पुलिया को डिस्मेंटल कर लेबलिंग का कार्य किया गया है। पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण करने नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू, सीएमओ सत्येन्द्र सिंह शालवार, निकाय के लेखापाल मुकेश चौरसिया पहुंचे और ठेकेदार को बारिश के पूर्व निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Home / Chhindwara / विवादित पुलिया का निर्माण कार्य प्रारम्भ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो