scriptCorona: थर्मो स्केन और पल्स ऑक्सीमीटर से की जा रही जांच, जानें स्थिति | Corona: Checking with thermo scan and pulse oximeter, this situation | Patrika News
छिंदवाड़ा

Corona: थर्मो स्केन और पल्स ऑक्सीमीटर से की जा रही जांच, जानें स्थिति

– जिले में 37 मोबाइल टीम सक्रिय

छिंदवाड़ाApr 02, 2020 / 11:15 am

Dinesh Sahu

virus1.jpg
छिंदवाड़ा/ कोविड-19 के संदिग्ध, विदेश, राज्य और प्रभावित क्षेत्रों से लौटने वालों की जांच थर्मो स्केनर अथवा पल्स ऑक्सीमीटर के माध्यम से की जा रही है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर सर्दी-जुखाम या बुखार से पीडि़त मरीजों को भी रिकार्ड रखा जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि जिले में 25 थर्मो स्केनर की जरुरत है, पर उपलब्ध मात्र 7 ही है, जो कि जिले के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों और जांच केंद्रों में उपलब्ध है। आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ. भूपेंद्र जैन ने बताया कि जांच के लिए मरीज के लक्षण, हिस्ट्री और शरीर में ऑक्सीजन की उपलब्धता मापी जाती है।

आंकड़ों के आधार पर स्थिति –


1. जिले में अब तक हुई स्क्रीनिंग – 16000


2. जिले से जांच के लिए भेजे गए सेम्पल – 13


3. जिले में माने गए संदिग्ध संख्या – 13

4. जिले में सर्दी-जुखाम से पीडि़त संख्या – 11108


5. विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की संख्या – 7247


6. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज संख्या – 00

Home / Chhindwara / Corona: थर्मो स्केन और पल्स ऑक्सीमीटर से की जा रही जांच, जानें स्थिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो