छिंदवाड़ा

Corona effect: आयोग सदस्य से बताई विद्यार्थियों की समस्या, यह मिला जवाब

छात्रवृत्ति की राशि अभी तक विद्यार्थियों को प्राप्त नहीं हुई है।

छिंदवाड़ाJul 15, 2020 / 12:21 pm

ashish mishra

Corona effect: आयोग सदस्य से बताई विद्यार्थियों की समस्या, यह मिला जवाब


छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरुचरण खरे ने छिंदवाड़ा आगमन के दौरान मंगलवार को सत्कार तिराहा स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण एवं कैंडल जलाकर बाबा साहेब को नमन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जन जाति युवा संघ, भीम सेना, नुन्हारिया समाज के कार्यकर्ताओं ने आयोग सदस्य को विद्यार्थियों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि मुख्यमंत्री आवास किराया भत्ता, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि अभी तक विद्यार्थियों को प्राप्त नहीं हुई है। कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 1 से लेकर पीजी तक निशुल्क प्रवेश दिए जाने की मांग की। कार्यकताओं ने कहा कि मध्यप्रदेश में रिक्त पदों की भर्ती ना होने से अनुसूचित जाति-जनजाति के बेरोजगार युवाओं में काफी नाराजगी है। उन्होंने शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की। आयोग सदस्य ने आश्वासन दिया कि अनुसूचित जाति वर्ग के हित में कार्य उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश भावरकर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Home / Chhindwara / Corona effect: आयोग सदस्य से बताई विद्यार्थियों की समस्या, यह मिला जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.