scriptCorona effect: कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ फिटनेस बनाने में जुटे युवा | Corona effect: youth engaged in making fitness | Patrika News

Corona effect: कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ फिटनेस बनाने में जुटे युवा

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 19, 2021 08:36:31 pm

Submitted by:

ashish mishra

बुधवार से शहर के जिम खुल गए।

jim.jpg
छिंदवाड़ा. कोरोना की दूसरी लहर की वजह से लगभग ढाई माह जिम बंद रहे। ऐसे में युवाओं के लिए घर पर रहकर फिटनेस बरकरार रखना किसी चुनौती से कम नहीं रहा। प्रशासन के निर्देश के बाद बुधवार से शहर के जिम खुल गए। इससे युवा खुश हैं। उनका कहना है कि वह प्रशासन द्वारा कोविड-19 से बचाव को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए एक्सरसाइज कर रहे हैं। उनके लिए ढाई माह घर में रहना काफी मुश्किल रहा है। आने वाले समय में भी काफी चुनौती है। दरअसल कई ऐसे युवा हैं जो खेल से जुड़े हुए हैं। उनका कहना है कि एक खिलाड़ी के लिए ग्राउंड, जिम बहुत जरूरी है। जिम हमारे इम्यूनिटी पावर को भी मजबूत करता है। कोरोना की वजह से वे जिम से दूर हो गए थे। अब जिम खुल जाने से उन्हें काफी राहत मिल गई है।

इनका कहना है…

घर में रहना काफी मुश्किल काम है। जिम खुल जाने से काफी राहत मिली है।
आयुष गढ़ेवाल, युवा
——————–
जिम हमारे इम्यूनिटी पावर को मजबूत करता है। निर्देशों का पूरा पालन करेंगे।
गब्बर सूर्यवंशी, युवा
————————-
बचाव के साथ जिम में एक्सरसाइज शुरु हो गई है। काफी अच्छा लग रहा है।
राजकुमार उइके, युवा
——————–
कोरोना काल काफी मुश्किल दौर रहा। अब आगे की सोचकर तैयारी कर रहे हैं।
निरज कहार, युवा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो