scriptजिले में जारी हैं कोरोना संक्रमण…फिर मिले 48, जानें वजह | Corona infection continues in district ... 48 more reasons to know | Patrika News
छिंदवाड़ा

जिले में जारी हैं कोरोना संक्रमण…फिर मिले 48, जानें वजह

– 25 संक्रमित हुए स्वस्थ

छिंदवाड़ाSep 17, 2020 / 04:07 pm

Dinesh Sahu

Two soldiers found infected with BSF of Malida Camp returned healthy, report of 69 samples in the block is yet to come ...

मलैदा कैंप के बीएसएफ के संक्रमित मिले दो जवान स्वस्थ होकर लौटे, ब्लाक में 69 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी …

छिंदवाड़ा/ जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, जिसके चलते हर दिन पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। इसी क्रम में बुधवार को 48 पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जो कि जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा, सौंसर, पांढुर्ना, तामिया, बिछुआ, चौरई, हर्रई तथा मोहखेड़ क्षेत्र के संक्रमित शामिल है। बताया जाता है कि 48 मरीजों में से 18 मरीजों की रिपोर्ट मंगलवार को देर रात में आई है।
इधर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 25 कोरोना संक्रमितों ने वायरस पर जीत दर्ज कर ली है, जिसके चलते उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताया जाता है कि नवीन संक्रमितों के सामने आने के बाद अब तक जिले में कुल मरीजों की संख्या 887 पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 531 स्वस्थ भी हुए है। वहीं मरने वालों की संख्या 78 हो गई है, पर प्रशासनिक रिकार्ड में 16 को ही शामिल किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि अब तक जांच के लिए भेजे गए 22 हजार 84 स्वाव सेम्पलों में से 19 हजार 833 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 791 की जांच लंबित और 687 सेम्पल रिजेक्ट किए गए है। वहीं जिले में अन्यत्र क्षेत्रों से पहुंचने वालों की संख्या 56 हजार 45 हो गई है, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

Home / Chhindwara / जिले में जारी हैं कोरोना संक्रमण…फिर मिले 48, जानें वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो