scriptCorona: बायोमेडिकल वेस्ट को लेकर तैयारी, तीन कैटेगरी में होगा खत्म | Corona: Preparations for biomedical waste | Patrika News
छिंदवाड़ा

Corona: बायोमेडिकल वेस्ट को लेकर तैयारी, तीन कैटेगरी में होगा खत्म

Corona: कचरा गाडिय़ों में अलग से रखा जाएगा मास्क और दस्ताने का कचरा

छिंदवाड़ाApr 09, 2020 / 05:09 pm

prabha shankar

CORONA BENGAL ALERT: बुजुर्गों ने कहा--कोरोना पर मारेंगे बाजी

CORONA BENGAL ALERT: बुजुर्गों ने कहा–कोरोना पर मारेंगे बाजी

छिंदवाड़ा/ कोरोना संक्रमणकाल में उत्पन्न बायोमेडिकल वेस्ट का तीन श्रेणी में निस्तारण होगा। इस कचरे के कलेक्शन को लेकर निस्तारण तक के लिए नगर निगम आयुक्त राजेश शाही द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विभिन्न प्रकार के व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण यानी पीपीइ किट आदि का कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच तथा उपचार के लिए उपयोग कर रहे हंै। वहीं सामान्य नागरिक भी जागरूक होकर मास्क तथा अन्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं। इससे अप्रत्याशित रूप से बायोमेडिकल वेस्ट के उत्पादन में वृद्धि हुई है।
इस वेस्ट के निराकरण के लिए विभिन्न स्थानों को तीन श्रेणियों में विभक्त किया गया है।
1. हॉस्पिटल्स एंड सेम्पल कलेक्शन सेंटर्स
चिकित्सालय में उपयोग हो रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच उपचार आदि के लिए उपयोग किए गए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीइ), मेडिकल वेस्ट का निस्तारण इंसीनरेशन के माध्यम से सुरक्षित किया जाएगा ।

2. होम क्वारेंटाइन/क्वारेटाइन प्लेसेस
ऐसे सभी आवास तथा स्थान जहां पर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन अर्थात आइसोलेशन में रखा गया है, वहां प्रयुक्त होने वाले सुरक्षा वस्त्र, मास्क, दास्ताने तथा टयूब, सिरिंज, मेडिसिन, यूस्ड वेल्स आदि को पृथक से पीले रंग के बैग में संकलित किया जाए। पृथक वाहन के माध्यम से इंसीनरेशन फैकल्टी ऑपरेट करने वाले व्यक्ति को इंसीनरेशन से निराकरण के लिए उपलब्ध कराया जाए, शेष कचरे को घरेलू कचरे की तरह निस्तारण किया जाएगा ।

3. कॉमन हाउस होल्ड
इसके अतिरिक्त सामान्य (कोरोना अप्रभावित) नागरिकों द्वारा उपयोग किए जा रहे मास्क, दस्ताने तथा अन्य उपकरणों को कचरा इक_ा करने वाले वाहन में पृथक से रखा जाए।

Home / Chhindwara / Corona: बायोमेडिकल वेस्ट को लेकर तैयारी, तीन कैटेगरी में होगा खत्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो