scriptCorona’s havoc: स्टाफ को ही नहीं बचा सका जिला अस्पताल, भर्ती थीं आइसीसीयू वार्ड में | Corona's havoc: Staff could not save the district hospital | Patrika News
छिंदवाड़ा

Corona’s havoc: स्टाफ को ही नहीं बचा सका जिला अस्पताल, भर्ती थीं आइसीसीयू वार्ड में

कोरोना से संघर्ष में चल बसीं नर्सिंग इंचार्ज, अंतिम विदाई देने उमड़ा अस्पताल स्टाफ, जिला अस्पताल के आइसीसीयू वार्ड में थीं भर्ती, कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि

छिंदवाड़ाMay 06, 2021 / 11:05 am

prabha shankar

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा। जिला चिकित्सालय में कार्यरत मेटरनिटी विंग की नर्सिंग इंचार्ज सिस्टर फराह कुरैशी की कोरोना से संघर्ष करते हुए मंगलवार को शाम 5.30 बजे कोविड आईसीसीयू वार्ड में दु:खद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत बुधवार को सुबह 10.30 बजे किया गया।
अस्पताल परिसर में अस्पताल स्टाफ ने नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम विदाई दी। स्व. कुरैशी एक मृदुभाषी एवं कुशल इंचार्ज सिस्टर थीं। अंतिम विदाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीसी चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ. पी. गोगिया, जिला कोविड महामारी नियंत्रक अधिकारी डॉ. सुशील राठी, आरएमओ डॉ संजय राय, नर्सिंग अधीक्षक कल्पना उइके, जिला नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष मंजुला बारी, उपाध्यक्ष रश्मि वर्मा, जिला पैरामेडिकल एसोसिएशन संघ के जिला अध्यक्ष अनिल रघुवंशी, उपाध्यक्ष कमलेश धाकड़े के अलावा नर्सिंग इंचार्ज सिस्टर करमकर, विमला राउत, पुष्पा सोनी, स्मृति टाइटस, आभा , बबिता पाटिल व पैरामेडिकल स्टाफ से सुजोय वासल, राजेंद्र पटेल, आदेश सूर्यवंशी, मोरेश ठाकरे, मनीष सिंह, मनीष दुबे, देवेंद्र, संजू सारवान के अलावा नर्सिंग स्टाफ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हुए।

कोरोना संक्रमित होने पर अलग से बेड
नर्सिंग एसोसिएशन और पैरामेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएमएचओ, सिविल सर्जन, जिला नोडल अधिकारी के समक्ष अपनी मांग रखते हुए कहा कि यदि कोई भी कर्मचारी संक्रमित होता है तो उसके लिए एक अलग पलंग उपलब्ध करवाया जाए ताकि उसे समय पर पर्याप्त इलाज मिल सके और उसे समय पर सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध करवाई जाए। सभी अधिकारियों ने इस पर अपनी सहमति दी।

Home / Chhindwara / Corona’s havoc: स्टाफ को ही नहीं बचा सका जिला अस्पताल, भर्ती थीं आइसीसीयू वार्ड में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो