scriptनौकरी छोडऩे के बाद भी निकलती रही लाखों रुपए सैलरी, जानें पूरी खबर | Corruption of lakhs in health department | Patrika News
छिंदवाड़ा

नौकरी छोडऩे के बाद भी निकलती रही लाखों रुपए सैलरी, जानें पूरी खबर

बाबू-अधिकारी की लापरवाही, संस्था छोडऩे के तीन माह बाद तक जारी किया वेतन

छिंदवाड़ाJul 20, 2018 / 11:08 am

Dinesh Sahu

Corruption of lakhs in health department

Corruption of lakhs in health department

छिंदवाड़ा. तीन महीने पहले नौकरी छोड़ चुके डॉक्टर को विभाग तीन महीने तक लगातार वेतन जारी करता रहा। मामला प्रकाश में आया तो विभाग में हलचल मच गई तथा बाबू-अधिकारी पर ठीकरा फोड़ लीपापोती की जाने लगी। दरअसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा अंतर्गत मोहखेड़ ब्लॉक में चिकित्सा अधिकारी के रूप में डॉ. आशीष अग्रवाल कार्य कर रहे थे, लेकिन अप्रैल माह में डॉ. अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा ज्वाइन कर लिया।
अब लीपापोती में लगा विभाग, बाबू-अधिकारी की लापरवाही


इस वजह से उन्होंने मोहखेड़ जाना बंद कर दिया। इसके बाद भी अकाउंटेंट और अधिकारी डॉ. अग्रवाल के वेतन का बिल बनाकर भुगतान के लिए सीएमएचओ कार्यालय भेजते रहे। बताया जाता है कि डॉ. अग्रवाल को प्रतिमाह ६० से ७० हजार रुपए वेतन दिया जाता था। उन्हें माह अप्रैल, मई व जून तीन माह का वेतन दिया गया, जबकि इस दौरान वह मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी रहे।

बाबू और अधिकारी की मिलीभगत, संस्था छोडऩे के तीन माह बाद तक जारी किया वेतन

विभागीय बाबू और अधिकारी की मिली भगत से उक्त लापरवाही हुई है। मैने नौ अप्रैल को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज ज्वाइन करने के बारे में अवगत करा दिया था।
डॉ. आशीष अग्रवाल


अकाउंटेंट करता रहा लापरवाही


अकाउंटेंट प्रहलाद चरपे द्वारा गुमराह कर दस्तावेजों को प्रस्तुत किया गया तथा सूचना दिए जाने के बाद भी उन्होंने डॉक्टर अग्रवाल का वेतन बनाया। हालांकि अब वेतन की राशि कोषालय में जमा करा ली गई है।

डॉ. केएस बजाज, बीएमओ मोहखेड़


नोटिस के बाद जमा कराई एक माह की सैलरी


डॉ. अग्रवाल की तीन माह से सैलरी जारी होने की जानकारी मुझे नहीं है, इसकी जानकारी मोहखेड़ बीएमओ बता पाएंगे। वहीं मेडिकल कॉलेज की ज्वाइनिंग के त्याग-पत्र जमा न होने की स्थिति में एक माह का वेतन जमा करने का चालान प्रस्तुत करने पर नियुक्ति दी गई है।

डॉ. जेएस गोगिया, सीएमएचओ छिंदवाड़ा

Home / Chhindwara / नौकरी छोडऩे के बाद भी निकलती रही लाखों रुपए सैलरी, जानें पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो