scriptजंगल में गोंद विवाद को लेकर फॉरेस्ट चौकीदार ने की थी हत्या | crime | Patrika News
छिंदवाड़ा

जंगल में गोंद विवाद को लेकर फॉरेस्ट चौकीदार ने की थी हत्या

हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

छिंदवाड़ाJan 16, 2019 / 12:56 pm

ashish mishra

patrika

जंगल में गोंद विवाद को लेकर फॉरेस्ट चौकीदार ने की थी हत्या

छिंदवाड़ा. लावाघोघरी थाना क्षेत्र में नौ जनवरी 2019 को हुए हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या फॉरेस्ट चौकीदार ने की थी। मंगलवार को एसपी ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया की नौ जनवरी को सुंदर स्थान से लगी पहाड़ी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम प्रधानघोघरी निवासी संतुलाल पिता रामसू बनके की धारदार हथियार से हत्या की थी। संतुलाल के पुत्र गणेशलाल ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी शशांक गर्ग के निर्देशन एवं एसडीओपी पांढुर्ना एसके धुर्वे के नेतृत्व में थाना प्रभारी लावाघोघरी व उनकी टीम ने जांच शुरू की। गवाहों से पूछताछ कर मामले का खुलासा किया गया। पुलिस पूछताछ में प्रधानघोघरी फॉरेस्ट चौकीदार दयाराम उर्फ जयराम बनके ने बताया कि मृतक संतुलाल के बीच घटना से 15 दिन पहले बीट के जंगल में गोंद निकालने को लेकर उससे विवाद हुआ था। नौ जनवरी को रोजाना की तरह संतुलाल गाय चराने सुंदर स्थान से लगे जंगल में गया था। जंगल में संतुलाल व फॉरेस्ट चौकीदार दयाराम के बीच गोंद निकालने को लेकर फिर कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी दयाराम ने संतुलाल की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया। पुलिस ने ग्राम डोगरटेमनी निवासी आरोपी 45 वर्षीय दयाराम उर्फ जयराम पिता भागराम बनके को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी केआर सिलाले, उपनिरीक्षक मोहनीस सिंह बैस, उनि अभिषेक प्यासी, प्रधान आरक्षक इंद्रपाल सिंह चौहान, आरक्षक कमल, योगेश, निर्मल, महिला आरक्षक दीपाली बघेल, रावजी कड़वे की सराहनीय भूमिका रही।

Home / Chhindwara / जंगल में गोंद विवाद को लेकर फॉरेस्ट चौकीदार ने की थी हत्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो