scriptLadoabhiyan: देश का भविष्य हैं बेटियां | Daughters are the future of the country | Patrika News
छिंदवाड़ा

Ladoabhiyan: देश का भविष्य हैं बेटियां

लाडो अभियान के तहत हुआ आयोजन

छिंदवाड़ाFeb 26, 2020 / 11:50 am

sandeep chawrey

lado abhiyan

Ladoabhiyan: देश का भविष्य हैं बेटियां

छिंदवाड़ा. लाडो अभियान के तहत महिलाबाल विकास विभाग शोर्या दल के जरिए विभिन्न स्कूलों में जाकर वहां बालिकाओं के प्रति परिवार समाज की जवाबदेही और मजबूत करने का काम कर रहा है। शहर क विभिन्न स्थानों पर दल की सदस्य इस अभियान के बारे में जानकारी दे रहीं है तो इसके लिए महिलाओं को बेटियों के प्रति भी सकारात्मक सोच पैदा करने की बात कही। मंगलवार को पातालेश्वर मोक्षधाम वार्ड क्रमांक 20 के स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माग्रेट फ्रांसिस के अलावा शौर्यदल की संतोषी गजभिए, निलिमा शर्मा, श्रद्धा शुक्ला, अलका शुक्ला आदि इस मौके पर उपस्थित थीं। कार्यक्रम में महिला सदस्यों ने लाडो अभियान की जानकारी दी। बेटियों के प्रति जागरूक करते हुए उनका भी बेटों की तरह पालन और देखरेख करने की सलाह दी गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेटियां भी देश का उज्जवल भविष्य है। उन्होनेंं सुकन्या योजना व सरकार और विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी भी महिलाओ को दी। कार्यक्रम में गर्भवती और धात्री महिलाओं को भी अपने और शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी दी गई तो तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को भी बच्चों की उचित देखभाल के संबंध में बताया गया।
———
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो