scriptबैंक और एटीएम की सुरक्षा में हो रही बड़ी चूक, इस तरह पड़ सकती है भारी | Defaults in bank and ATM security | Patrika News
छिंदवाड़ा

बैंक और एटीएम की सुरक्षा में हो रही बड़ी चूक, इस तरह पड़ सकती है भारी

एसपी के बैठक लेने के बाद भी लापरवाही में सुधार नहीं

छिंदवाड़ाJun 24, 2019 / 11:33 am

Rajendra Sharma

atm

RBI ने बैंकों को जारी किए निर्देश, कहा – नए नियमों का पालन कर बढ़ाई जाए ATM की सुरक्षा

छिंदवाड़ा. पुलिस की हिदायत का बैंक और फाइनेंस कम्पनी के दफ्तरों में असर नजर नहीं आ रहा है। सुरक्षा को लेकर जरा भी गम्भीरता नहीं बरती जा रही है। व्यवस्था पहले की तरह लचर बनी हुई है। लापरवाही किसी भी वक्त भारी पड़ सकती है। बैंक और एटीएम बूथों पर सुरक्षा के पूरे और पुख्ता इंतजाम अभी भी नहीं किए गए हैं। अधिकांश एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किए गए हैं।
चंद दिनों पहले एसपी मनोज कुमार राय ने पुलिस कंट्रोल रूम में बैंक और फाइनेंस कम्पनियों के अधिकारियों की बैठक ली थी। उन्होंने सभी से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के लिए कहा था। सभी बैंक और फाइनेंस कम्पनी के दफ्तर में सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड तैनात करने की सलाह दी। सभी एटीएम के सीसीटीवी काम कर रहे हैं या नहीं, इस पर भी ध्यान देने के लिए कहा था। इसके बाद भी कोई खास सुधार नजर नहीं आ रहा है। एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात करने के लिए भी निर्देशित किया गया था, लेकिन अधिकांश एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किए गए हैं। संबंधित बैंकों की यह लापरवाही किसी भी वक्त भारी पड़ सकती है। पुलिस गश्त के दौरान भी यह जांच रही है कि जिन स्थानों पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं वह रात के समय अच्छी तरह से ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं।
एक सप्ताह का समय दिया है

बैंक और एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। एक सप्ताह बाद जांच की जाएगी। लापरवाही सामने आने पर नियमानुसार कार्रवाई तय करेंगे।
-मनोज कुमार राय, एसपी, छिंदवाड़ा
बैंक और एटीएम के लिए निर्देश

– समस्त बैंक और एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाने
– बैंक और एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड का चरित्र सत्यापन कराने के बाद जानकारी सम्बंधित थाना में जमा करना। बैंक में जानकारी रखी जाए।
– बैंक और एटीएम में बैंकिंग रजिस्टर आवश्यक रूप से रखा जाए।
– बैंक और एटीएम में सम्बंधित थाना का फोन नम्बर, पुलिस कंट्रोल रूम का नम्बर, थाना प्रभारी, बीट प्रभारी, बीट अधिकारी तथा नगर पुलिस अधीक्षक का सीयूजी मोबाइल नम्बर का बोर्ड लगा हो।
– एटीएम और बैंक में पदस्थ सुरक्षा गार्ड को समय-समय पर चैक किया जाए कि वह अच्छी तरह ड्यूटी कर रहा है या नहीं।
– ऐसे एटीएम जिनका उपयोग रात में बहुत कम होता है उनके सटर लगाकर रखा जाए।
– सभी एटीएम, बैंकों में सीसीटीवी लगाए जाएं। सीसीटीवी को हर सप्ताह साफ किया जाए ताकि धूल और जाले साफ हो सके।
– बैंक एवं एटीएम में लगे कैमरों का फोकस मुख्य मार्ग की तरफ हो, ताकि आस-पास होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
– सीसीटीवी का डीवीआर ऐसे स्थान पर रखे जहां से चोरी न जा सके।
– सीसीटीवी का बैकअप एक माह तक सुरक्षित रखा जाना चाहिए।

Home / Chhindwara / बैंक और एटीएम की सुरक्षा में हो रही बड़ी चूक, इस तरह पड़ सकती है भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो