scriptहर परिवार को 50 हजार रुपए देने की मांग | Demand to give 50 thousand rupees to each family | Patrika News
छिंदवाड़ा

हर परिवार को 50 हजार रुपए देने की मांग

लॉकडाउन ने छीना रोजगार

छिंदवाड़ाJun 04, 2020 / 05:04 pm

Rajendra Sharma

dsc_0249.jpg
छिंदवाड़ा/ कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन से सामाजिक व्यवसायी मातंग और वंशकार समाज का रोजगार छिन गया है। उन्हें तत्काल 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की मांग बसपा ने की। बसपा जोन प्रभारी ज्ञानेश्वर गजभिये ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा कि इस वर्ष शादी-ब्याह का आयोजन नहीं होने से यह वर्ग संकट में आ गया है। ये लोग बाजा बजाकर अपना जीवन-यापन करते हैं।
किसानों की समस्या निराकरण की मांग

किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि दौलत सिंह ठाकुर ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि जिले के अंतर्गत 26 सहकारी समितियों द्वारा भेजे गए किसानों का तीस हजार क्विंटल गेहूं को वेयर हाउसों ने बिना कारण बताए रिजेक्ट किया है। इस वजह से सम्बंधित किसानों के खाते में राशि जमा नहीं हो रही है। जबकि खरीफ की बोनी का समय नजदीक है। किसानों को तत्काल खाद, बीज एवं नकद राशि की आवश्यकता है। सांसद प्रतिनिधि का कहना था कि चौरई विधानसभा क्षेत्र में ढाई लाख क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है। समितियों के पास गेहूं को बारिश से बचाने के लिए प्रर्याप्त इंतजाम नहीं हंै। सांसद प्रतिनिधि ने कलेक्टर से तत्काल किसानों के हित में समस्या के निराकरण की मांग की है।

Home / Chhindwara / हर परिवार को 50 हजार रुपए देने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो