scriptलोकसभा चुनाव के साथ-साथ बदल जाएगी इन शहरों की तस्वीर | Department of Health Department sent schedule | Patrika News
छिंदवाड़ा

लोकसभा चुनाव के साथ-साथ बदल जाएगी इन शहरों की तस्वीर

व्यवस्था: नगरीय प्रशासन विभाग ने भेजा शेड्यूल, दस नगरों को करनी होगी तैयारियां

छिंदवाड़ाFeb 13, 2019 / 12:43 am

prabha shankar

Monthly Report of Pollution Control Board

Monthly Report of Pollution Control Board

छिंदवाड़ा. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ दस नगरीय निकायों को परिसीमन की तैयारियां करनी होंगी। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इसका शेड्यूल जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने भी सम्बंधित सीएमओ को पत्र भेजकर इसका पालन करने के लिए कहा है। इन निकायों के चुनाव अक्टूबर-नवम्बर में प्रस्तावित बताए गए हैं।
जिले के दस निकाय चांद, बिछुआ, परासिया, न्यूटन, चांदामेटा, बडक़ुही, अमरवाड़ा, लोधीखेड़ा, चौरई और पिपला नारायणवार की परिषदों के पांच साल इस अक्टूबर माह में पूरे हो रहे हैं। इस हिसाब से इन निकायों को परिसीमन की तैयारी पहले करनी होगी।
खासकर कहीं वार्ड सीमा वृद्धि करनी हो या फिर वार्ड का विभाजन या फिर आरक्षण करना हो तो यह कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करनी होगी। यह शेड्यूल ऐसे समय पर आया है जब लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। अगले माह मार्च के पहले सप्ताह में आचार संहिता भी लग जाएगी। ऐसे में दोनों चुनाव की तैयारी करना इन निकायों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

अभी तबादले का मौसम, सरकारी कामकाज ठप
नगरीय निकायों में परिसीमन की शुरुआत की जाए, इससे पहले हर अधिकारी-कर्मचारी पर तबादले की तलवार लटकी हुई है। इससे सरकारी कामकाज ठप पड़ा हुआ है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा हाल ही में मोहगांव के सहायक वर्ग 3 चंद्रशेखर नानोटकर का तबादला नैनपुर, श्रीष सिंह मोहगांव से नगर परिषद बिछिया मंडला, मुकुंद धनु सेवक सहायक राजस्व निरीक्षक चौरई से नगर परिषद कटंगी, बसंत शर्मा राजस्व निरीक्षक चौरई से नगर पालिका परिषद वारासिवनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे सिवनी से जामई,रवि प्रकाश श्रीवास्तव जामई से नगर परिषद पिछोर जिला ग्वालियर, नीलम चौहान सीएमओ कटंगी से नगर परिषद चांद, विनोद कुमार प्रजापति सीएमओ पिपरिया होशंगाबाद से किया गया है। इसी तरह सौंसर, लोधीखेड़ा के प्रभारी सीएमओ शेख सलीम का तबादला नगर परिषद चिचोली जिला बैतूल, राजाराम बरठे नगर परिषद बमनी बंजर मंडला का नगर परिषद मोहगांव, अनिल देवारे प्रभारी सीएमओ मोहगांव का तबादला नगर परिषद बमनी बंजर किया गया है। इसी तरह सत्येंद्र सालेवार सीएमओ हर्रई का तबादला नगर परिषद गोटेगांव नरसिंहपुर किया गया है वहीं राघवेंद्र बलिया नगर परिषद बडक़ुही का तबादला नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग जबलपुर किया गया है।

नगरीय निकायों के लिए आया ये शेड्यूल
सीमा वृद्धि संबंधित प्राथमिक प्रकाशन-28 फ रवरी
दावे आपत्तियों का निराकरण पश्चात् अंतिम प्रकाशन- 30 मार्च
वार्डों की संख्या का निर्धारण अधिसूचना का प्रकाशन-10 अप्रैल
वार्डों की सीमाओं का निर्धारण प्राथमिक प्रकाशन 15 अप्रैल
दावे-आपत्तियों की सुनवाई-25 अप्रैल
वार्डों का विभाजन का अंतिम प्रकाशन-31 मई
वार्डों के आरक्षण संबंधी कार्यवाही-14 जून
आरक्षण अधिसूचना का प्रकाशन-1 जुलाई
अध्यक्ष पदों का आरक्षण-10 जुलाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो