scriptधोती पहनकर दिखाने में मिला ये पुरस्कार | Dhoti wear | Patrika News
छिंदवाड़ा

धोती पहनकर दिखाने में मिला ये पुरस्कार

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को धोती पहन कर दिखाने पर एक धोती पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई।

छिंदवाड़ाMay 01, 2019 / 05:25 pm

Sanjay Kumar Dandale

Dhoti wear

Dhoti wear

परासिया . भारतीय परिधान संस्कृति को पुन: जीवित करने के लिए नगर के शिव मंदिर प्रांगण में सोशल मीडिया के जागते रहो एवं खून का रिश्ता गु्रप के सदस्यों ने दोपहर 12 से 3 बजे तक आओ धोती पहने हम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें क्षेत्र के विभिन्न समुदाय के लोगों ने शामिल होकर धोती पहनना एवं पहनाना सिखाया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को धोती पहन कर दिखाने पर एक धोती पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई। जिसमें निर्णायक के रूप में विशेषज्ञ शास्त्री निखिलेश शर्मा, शास्त्री मनीष शुक्ला एवं विवेक मिश्रा थे। रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि इस आयोजन का मूल.उद्देश्य भारतीय परिवेश और संस्कृति का पुनरूद्धार करना है। धोती पहनना एवं पहनाना सिखाया इस कार्यक्रम में तंतु वाय जैन, राजेश पटोरिया, दिलीप जैन, अंबिका प्रसाद मिश्रा, बाबा भाई आशीष जयसवाल अंकुश यादव, मुकेश अग्रवाल, पवन सिंह, संजय, अरुण सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम बड़ी संख्या में प्रतिभागी भी शामिल हुए।

Home / Chhindwara / धोती पहनकर दिखाने में मिला ये पुरस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो